Monday, October 2, 2017

पुराने फोन को पावरफुल cctv कैमरा की तरह करे इस्तेमाल, यह है तरीका

पत्र पत्रिका बाट  -साभार   http://www.jagran.com/technology/tech-guide-how-to-turn-your-old-smartphone-into-a-powerful-cctv-camera-16352725.html?src=RN_detail-page

Publish Date:Wed, 12 Jul 2017 03:12 PM (IST) | Updated Date:Tue, 18 Jul 2017 05:39 PM (IST)
पुराने फोन को पावरफुल cctv कैमरा की तरह करे इस्तेमाल, यह है तरीकापुराने फोन को पावरफुल cctv कैमरा की तरह करे इस्तेमाल, यह है तरीका
आप अपने पुराने फोन के कैमरे के जरिये घर या ऑफिस पर नजर रख सकते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल लोग हर दो-तीन साल में अपने फोन को अपग्रेड करते हैं। ऐसी स्थिति में पुराने फोन का कोई खास इस्तेमाल नहीं रह जाता है। अगर पुराने फोन का कैमरा सही स्थिति में हो तो उसका इस्तेमाल सीसीटीवी या फिर सिक्योरिटी कैमरे की तरह भी किया जा सकता है। इस तरह आप अपने घर, ऑफिस, बच्चों या फिर पेट्स से दूर रहने के बावजूद उन पर नजर रख सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे...
कैसे करेगा काम?
इसके लिए सबसे पहले आपको एक एप डाउनलोड करना होगा। प्ले स्टोर या एप स्टोर से ‘सिक्योरिटी कैमरा’ एप को डाउनलोड कर लें। आपको बता दें कि यह एप एंड्रायड और iOS दोनों पर काम करेगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले ‘सिक्योरिटी कैमरा’ एप को अपने फोन में डाउनलोड करें।
2. एप डाउनलोड होने के बाद यूजर्स से उसके गूगल अकाउंट की डिटेल मांगी जाएगी। यूजर अपनी गूगल अकाउंट की डिटेल को एप में सबमिट करें।
3. यूजर्स को अपना नाम और पासवर्ड भरने के बाद एंटर करे। अब आपको दो ऑप्शन ‘कैमरा और व्यूअर, नजर आएगा।
4. इसमें अब कैमरा एप क्लिक करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
5. कैमरा एप को सिलेक्ट करने के बाद आपके फोन में अपने आप कैमरा चालू हो जाएगा। अब कैमरा व्यूअर क्लाइंट का वेट करेगा।
6. हो सकता है कि आपका स्मार्टफोन यूजर स्क्रीन व्यू को भी सिलेक्ट करे।
7. अब स्मार्टफोन का कैमरा ब्लैंक या फिर विजिबल मोड में जा सकता है।
8. अगर आप ब्लैंक स्क्रीन विकल्प को चुनते है तो स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के दौरान ऑफ रहेगी।
9. अब आप अपने कैमरे के जरिए बैकग्राउंड की स्ट्रीमिंग (लाइव वीडियो) भी की जा सकती है।
10. अब आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां से वीडियो सही से हो सके।
नोट: फोन को चार्जर से कनेक्ट करके ही रखे। फोन के बंद हो जाने की स्थिति में रिकॉर्डिंग को नहीं देखा जा सकता। इसलिए लगातार फोन को चेक करते रहें।

No comments:

Post a Comment