लंदन. अगले पांच साल में ब्रिटेन के हर घर में अपने सोलर पैनल होंगे, जिनसे बिजली बनेगी। नॉर्वे की कंपनी एनसोल एएस ने एक ऐसी सोलर फिल्म बनाई है, जो सस्ती होने के साथ ही बड़ी आसानी से सौर ऊर्जा को बिजली में बदल देती है।
पूरी तरह से पारदर्शी इस फिल्म को घर की खिड़कियों पर लगाया जा सकता है। इसके अलावा फिल्म को घर की दीवारों और छत पर भी लगाया जा सकता है। नैनो पार्टिकल्स से बनी फिल्म को कार की छत पर लगाकर बैटरी चार्ज की जा सकती है। लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रो. क्रिस बिन्स ने कहा कि इस फिल्म से हर घर में जरूरत के अनुसार बिजली बन सकेगी।
No comments:
Post a Comment