न्यूयॉर्क. घंटों बिजली से महरूम अंधेरे में जिंदगी बिताने पर मजबूर लोगों के लिए हांगकांग की कंपनी राहत लेकर आई है। कंपनी ने दुनिया का पहला सोलर बल्ब बनाया है, जिसे जलने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती।
नोकेरो एन100 सोलर एलईडी बल्ब में चार छोटे सोलर पैनल लगे हैं। इस बल्ब को छत पर इस तरह से लगाना पड़ता है कि इसके पैनल ऊपर निकले रहें और उन्हें सूर्य का भरपूर प्रकाश मिले। बल्ब में एक बैटरी भी लगी है, जो चार घंटे तक रोशनी दे सकती है। सोलर पैनल को पानी से कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इसकी एलईडी 10 साल तक जल सकती है।
हर बल्ब की कीमत 15 डॉलर (691 रु.) रखी गई है।
No comments:
Post a Comment