वॉशिंगटन. यू-ट्यूब ने अपने मोबाइल संस्करण में एक नया फीचर जोड़ा है। इसमें यूजर्स को एचटीएमएल-5 से चलने वाले ब्राउजर की मदद से हाई-क्वालिटी वीडियो प्लेबैक की सुविधा भी मिलेगी। इस ब्राउजर से समूचा यू-ट्यूब मोबाइल के छोटे से स्क्रीन में समा जाएगा।
एचटीएमएल-5 का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पर वीडियो प्लेबैक आदि के लिए थर्ड पार्टी, जैसे एडोब, माइक्रोसॉफ्ट या गूगल की प्लग-इन्स की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें वीडियो लाइब्रेरी बनाना आसान होगा, साथ ही वीडियो को वेब पेज के रूप में बुकमार्क भी किया जा सकेगा।
एचटीएमएल-5 के आने से अब यू-ट्यूब अपनी साइट पर और भी फीचर्स जोड़ने पर विचार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment