Thursday, May 20, 2021

48 मेगापिक्सल कैमरे, 6000mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च हो रहा है शानदार फोन, 10 हज़ार से कम होगी कीमत

 https://hindi.news18.com/news/tech/poco-m3-pro-5g-launched-with-90hz-display-and-5000mah-battery-check-price-ndss-3594262.html

48 मेगापिक्सल कैमरे, 6000mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च हो रहा है शानदार फोन, 10 हज़ार से कम होगी कीमत

Infinix Hot 10S में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा.

Infinix Hot 10S में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा.

Infinix Hot 10S: लॉन्च से पहले ही फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं. फोन के ऑफिशियल रेंडर से पता चला है कि इसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा.

  • SHARE THIS:
    इनफिनिक्स हॉट 10S भारत में आज (20 मई) लॉन्च होने के लिए तैयार है. फोन की लिस्टिंग फ्लिपकार्ट पर हो गई है, जिससे कि लॉन्च से पहले ही फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं. फोन के ऑफिशियल रेंडर से पता चला है कि इसके फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा. इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि इसका डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. साथ ही कीमत को लेकर कंपनी ने साफ कर दिया है कि ये 10,000 रुपये के अंदर आएगा. इससे ये माना जा रहा है कि इसे 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाएगा.

    मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा

    जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने पिछले महीने इनफिनिक्स हॉट 10 प्ले लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई. कैमरे के तौर पर इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा, साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और AI कैमरा दिया जाएगा.
    ===========================================
    https://www.flipkart.com/infinix-hot-10-ocean-wave-128-gb/p/itm80ea670ef0bfc
    128GB 6GB RAM=10400 IC
    https://www.gsmarena.com/infinix_hot_10-10452.php

    Pricing

    64GB 4GB RAM₹ 10,180
    128GB 6GB RAM₹ 12,299


    No comments:

    Post a Comment