द वॉल स्ट्रीट जरनल के मुताबिक, इस नए फीचर की बदौलत जीमेल के यूजर्स अपने ऑनलाइन फ्रेंड्स के विडियो वगैरह उनके अपडेट्स आसानी से देख सकेंगे। इस चेंज के बाद जीमेल के स्क्रीन में एक मॉड्यूल जुड़ जाएगा जो यूजर के ऑनलाइन फ्रेंड्स द्वारा हाल ही में की गई इंटरनेट एक्टिविटी की जानकारी देगा। जैसे उसने क्या कोई नया फोटो या विडियो अपलोड किया है। यह वही फॉमेर्ट है जिसे फेसबुक और ट्विटर ने मशहूर किया है।
पिछले साल याहू ने भी इसी तरह का फीचर अपनी याहू मेल में जोड़ा था। इसमें मेल यूजर अपने दोस्तों द्वारा फोटो साइट फ्लिकर पर अपलोड किए फोटो देख सकता है। एक सूत्र के मुताबिक, जीमेल यूजर गूगल की विडियो साइट यू ट्यूब और पिकासा फोटो सविर्स पर विडियो और फोटो शेयर कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment