Monday, October 2, 2017

मोबाइल पासवर्ड या पैटर्न लॉक को इन तीन आसान ट्रिक्स से करें अनलॉक

पत्र पत्रिका बाट  -साभार  http://www.jagran.com/technology/tech-guide-how-to-crack-mobile-phone-password-or-pattern-lock-16424843.html

Publish Date:Mon, 24 Jul 2017 06:35 PM (IST) | Updated Date:Wed, 26 Jul 2017 12:45 PM (IST)
मोबाइल पासवर्ड या पैटर्न लॉक को इन तीन आसान ट्रिक्स से करें अनलॉकमोबाइल पासवर्ड या पैटर्न लॉक को इन तीन आसान ट्रिक्स से करें अनलॉक
इस पोस्ट में हम आपको 3 आसान से तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको अपने एंड्रायड डिवाइस या मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने में मदद मिलेगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। आजकल हम सभी अपने-अपने फोन में लॉक लगाकर रखते हैं। वह इसलिए ताकि हमारी पर्सनल चैट या पिक्चर्स कोई और न देख लें। लेकिन तब क्या हो अगर हम अपने फोन का पासवर्ड या एंड्रायड डिवाइस का लॉक कोड भूल जाएं। अगर आप पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल गए हैं तो आपको नहीं पता होगा की आप अपना फोन अब कैसे अनलॉक करेंगे। इस पोस्ट में हम आपको 3 आसान से तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको अपने एंड्रायड डिवाइस या मोबाइल का पैटर्न लॉक खोलने में मदद मिलेगी। इस पोस्ट में जानें व सीखिए की आप स्मार्टफोन का पासवर्ड किस तरह क्रैक कर सकते हैं:

00:31 / 03:23
ट्रिक #1
फैक्ट्री रिसेट के जरिये अपने एंड्रायड को करें अनलॉक:
यह आपके एंड्रायड डिवाइस को अनलॉक करने की सबसे आसान ट्रिक है। कोई भी इसे मात्र 1 मिनट में कर सकता है। लेकिन इस ट्रिक के साथ एक प्रॉब्लम है। वो यह की इससे आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। आपके मोबाइल में मौजूद कॉन्टेक्ट डिटेल्स, एसएमएस, एप्स, म्यूजिक (जो फोन मैमोरी में सेव हों) आदि सब डिलीट हो जाएगा। अगर आपको डाटा का चिंता नहीं है तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में कुछ जरुरी डाटा है जो आप खोना नहीं चाहते, तो आप ट्रिक नंबर 2 का इस्तेमाल करें।
एंड्रायड डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट से अनलॉक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:
  • सबसे पहले उस एंड्रायड स्मार्टफोन को लें, जिसे अनलॉक करना है।
  • इसके बाद फोन को स्विच ऑफ कर दें।
  • अब कम से कम एक मिनट तक रुकें।
  • अब + वॉल्यूम बटन और पावर बटन को एक-साथ दबाएं।
  • आपकी डिवाइस रिकवरी मोड में ओपन हो जाएगी। इसमें से फैक्ट्री रिसेट बटन पर टैप करें।
  • डाटा क्लीन करने के लिए wipe Cache पार्टीशन पर टैप करें।
  • अब दोबारा 1 मिनट तक रुकें और अपना एंड्रायड डिवाइस स्टार्ट करें।
  • अब आपका एंड्रायड डिवाइस अनलॉक हो चुका होगा।
ट्रिक #2
एंड्रायड डिवाइस पैटर्न को एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के जरिये करें अनलॉक:
आप अपने एंड्रायड डिवाइस पासवर्ड या पैटर्न लॉक को एंड्रायड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट के जरिये भी अनलॉक कर सकते हैं। यह वेबसाइट आपको बिना डिवाइस को इस्तेमाल किये आपको फोन कंट्रोल करने की पावर देती है। आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन भी ट्रेस कर सकते हैं। यह फीचर तब भी काम आ सकता है जब आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए। आइये जाने की इसके इस्तेमाल से आप अपना फोन अनलॉक कैसे कर सकते हैं।
  • नीचे दिए गए लिंक से एंड्रायड डिवाइस मैनेजर साईट पर जाएं। https://www.google.com/android/find
  • अपना जीमेल आईडी एंटर करें, जो आपने अपने लॉक्ड एंड्रायड डिवाइस में इस्तेमाल किया था।
  • अब लॉक के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एंड्रायड डिवाइस पैटर्न लॉक को एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के जरिये अनलॉक कर लें।
  • नया पासवर्ड डालें और एक बार फिर अपना नया पासवर्ड कन्फर्म करें।
  • बाकि बॉक्सेस को खाली छोड़ दें और दोबारा लॉक पर क्लिक करें।
  • अब अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को रिबूट करें।
  • अब नया पासवर्ड एंटर करें जो आपने एंड्रायड डिवाइस मैनेजर से सेट किया था।
  • यह तरीका सभी एंड्रायड डिवाइस के साथ काम नहीं करता। लेकिन आप ट्राय तो कर ही सकते हैं।
ट्रिक #3
पैटर्न लॉक को अपनी डिवाइस से बाईपास करें:
यह ट्रिक तभी काम करेगी जब आपके पास लॉक्ड मोबाइल डिवाइस में एक्टिव डाटा कनेक्शन होगा। अगर आपका डाटा कनेक्शन ऑन है तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो:
  • अपने स्मार्टफोन को लें और उसमें 5 बार गलत पैटर्न लॉक ड्रा करें। अब आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगी, जिसमें लिखा होगा की 30 सेकंड बाद ट्राय करें।
  • अब उसमें फॉरगेट पासवर्ड का एक विकल्प मौजूद होगा।
  • इसमें अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें, जो आपने लॉक्ड डिवाइस में डाला था।
  • बस, अब आप नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:


No comments:

Post a Comment