आपके सामने ही आपकी बीबी किसी दूसरे के साथ सेक्स करे और नेचर के नियम का पालन करे तो आपको कैसा लगेगा? एक पाठक ने होमोसेक्शुअल्स पर मेरी पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए पूछा है। इस सवाल का जवाब मैं थोड़ी देर बाद दूंगा, पहले मैं गे वाली पोस्ट पर स्पष्टीकरण दे दूं। इस सवाल से साफ है कि पाठक ने मेरी पोस्ट ध्यान से नहीं पढ़ी है। मैंने उसमें कहीं यह नहीं कहा है कि गे सेक्स नैचरल है, न ही मैंने कहा कि यह अननैचरल है। मैंने सिर्फ यह कहा है कि जो लोग इसे अननैचरल कहकर इसकी आलोचना करते हैं, वे गलत हैं क्योंकि हम खुद भी बहुत सारे अननैचरल काम करते हैं जिसके उदाहरण उसमें दिए गए हैं।
खैर, वह पोस्ट छप गई और कुछ लोगों को सही लगी,कुछ को गलत। सो उस पर हम दुबारा चर्चा नहीं करेंगे। मैं आज इस सवाल में छुपे एक दूसरे और बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल पर अपनी राय रखूंगा। सवाल है - अगर मेरी पत्नी मेरे ही सामने किसी और के साथ सेक्स करे तो मुझे कैसा लगेगा? कल्पना करने की कोशिश की और एक अनजान व्यक्ति की बाहों में अपनी पत्नी को देखा। पता नहीं क्यों, न तो मुझे शॉक लगा, न ही मुझे उस व्यक्ति से जलन हुई, न ही उसे जान से मारने का मन किया। इसका क्या मतलब निकालूं - क्या मैं अपनी पत्नी से प्यार नहीं करता? या क्या मैं नामर्द हूं जो एक पराए मर्द की बाहों में अपनी पत्नी को देखकर भी मेरा खून नहीं खौलता? या क्या मैं विक्षिप्त हूं जिसका इलाज किया जाना चाहिए?
मुझे याद आता है शादी के पहले का एक वाकया। मैं तब 30 साल का था मुझसे 10 साल छोटी एक लड़की से मेरा परिचय हुआ। हम दोनों ने शादी का फैसला किया लेकिन चूंकि उसकी पढ़ाई चल रही थी, इसलिए हम थोड़ा रुक गए। हमारी उम्र में लंबा-चौड़ा फासला था, इस कारण भी मैं शादी को एकाध साल डिले करना चाहता था ताकि पता चल सके कि इस रिश्ते में कोई मजबूती है या नहीं। हमारी मुलाकातें भी कम होती थीं क्योंकि वह कोलकाता में थी और मैं दिल्ली में।
उम्र और दूरी के अलावा हमारे रिश्ते में एक और पेच था। वह मेरे एक क्लोज़ फ्रेंड से प्यार करती थी जो दूर के रिश्ते में उसका मामा लगता था और इस कारण उन दोनों में शादी संभव नहीं थी। उसी ने इस लड़की से मेरा परिचय भी करवाया था। मैंने कहा, 'मुझे तुम दोनों के प्यार से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं मानता हूं कि एक व्यक्ति एकसाथ दो लोगों से प्यार कर सकता है और उसमें कोई गलत बात नहीं है। जब तक तुम मुझसे प्यार करती हो,तब तक मुझे इससे कोई अंतर नहीं पड़ता कि तुम और किस-किससे प्यार करती हो।'
हमारे रिश्ते के 6 महीने हो गए थे। मैं उन दिनों कोलकाता गया हुआ था छुट्टियों में और लौटने के दिन करीब आ गए थे। एक दिन वह मेरे घर आई और बातों ही बातों में उसने कहा, 'मैंने मामा को एक लेटर लिखा है।'
मैंने पूछा, 'क्या लिखा है? क्या मैं पढ़ सकता हूं?'
वह बोली,'नहीं, तुम पढ़ोगे तो तुमको ईर्ष्या होगी...'
मैंने कहा,'मुझे क्यों ईर्ष्या होगी! मैं जानता हूं कि तुम उससे प्यार करती हो...'
वह बोली,'फिर भी। Afterall you are man।'उसने इंग्लिश में कहा था।
मेरी जिज्ञासा बढ़ रही थी। मैंने कहा, 'मैं पढ़ना चाहूंगा।'
उसने अनिच्छा से वह चिट्ठी मुझे थमा दी। मैंने उसे पढ़ना शुरू किया। बहुत ही इमोशनल लेटर था जैसा कि एक प्रेमिका अपने प्रेमी का साथ छूटने पर उसे लिखती है कि वह उसे कितना मिस करेगी। यह सब सामान्य था और मुझे बुरा भी नहीं लगा लेकिन चिट्ठी के अंत में उसने जो लिखा था, उसने मुझे हिला दिया। उसने लिखा- मेरा शरीर चाहे किसी का भी हो जाए लेकिन मेरा मन हमेशा तुम्हारा रहेगा...
वह मेरे चेहरे के बदलते भाव देख रही थी। जब मैंने उसे चिट्ठी लौटाई तो उसने पूछा, 'खराब लगा न पढ़कर? मैंने पहले ही कहा था...' मैंने उसे तत्काल तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में उसे लंबी चिट्ठी लिखी जिसका मर्म यही था कि मैं उसके शरीर के लिए उससे शादी नहीं कर रहा। मुझे उसका मन भी चाहिए। अगर उसका मन बंटा हो तो भी चलेगा लेकिन दिल में छोटी-सी ही सही, मेरे लिए भी एक खास जगह तो होनी चाहिए।
उससे फिर मेरी शादी नहीं हुई,यह बताने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन यह किस्सा मैंने क्यों यहां सुनाया, इस पर मैं कुछ कहना चाहूंगा। उस लड़की से मैंने इसलिए शादी नहीं की कि सेक्स मेरे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं था, मेरे लिए उसका प्यार महत्वपूर्ण था। प्यार के साथ सेक्स एक बहुत ही आत्मीय और सुखद अनुभूति है। प्यार के बिना सेक्स एक जैविक ज़रूरत है। दस मिनट की ज़रूरत। भूख मिटी, काम खत्म।
अब मैं फिर से पाठक के सवाल पर आता हूं। मेरा जवाब है - अगर मेरी पत्नी किसी और से सेक्स करती है और अपनी इच्छा से करती है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शादी करके मैंने उसे अपना गुलाम तो नहीं बना लिया कि उसे मुझसे और केवल मुझसे प्यार करना पड़ेगा और सेक्स भी मेरे अलावा किसी और से नहीं कर सकती। कोई भी व्यक्ति पर्फेक्ट नहीं है, मैं भी नहीं हूं। सो अगर मेरी पत्नी को किसी और से प्यार करके या सेक्स करके खुशी मिलती है तो मुझे बुरा नहीं लगेगा!अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो आपको उसके किसी भी काम से बुरा नहीं लगना चाहिए जो उसको खुशी देता हो। हां,यह चिंता ज़रूर होगी कि इस खुशी को हासिल करते हुए वह अपना कोई नुकसान न कर ले। यह प्यार,यह चिंता ही महत्वपूर्ण है, सेक्स-वेक्स तो गौण है। बहुत पहले किसी की कही एक बात याद आती है- सेक्स तो 10 मिनट में खत्म हो जाता है लेकिन प्यार तो 24 घंटे साथ रहता है।
जिसने प्यार किया हो और बिना शरीर की ज़रूरत या मांग के प्यार किया हो, वही समझ सकता है कि 24 घंटे का यह प्यार 10 मिनट के सेक्स से कितना ज्यादा आनंद देता है।
प्रतिक्रिया लेख्दा *कृपया प्रतिक्रिया लेख्दा सभ्य भाषामा लेख्न अनुरोध छ। * जथाभावी उपनाममा लेखिएका प्रतिक्रियाहरुले स्थान नपाउन सक्छन्। नाम सहितका कमेन्टले प्राथमिकता पाउने छन्। फर्जी नाम, उपनाम लेख्नेको कमेन्ट प्रकाशित नहुन सक्छ। *असभ्य भाषा र धाकधम्की सहितका कमेन्टको आईपी प्रकाशित गर्न सकिनेछ। *हिंसालाई बढावा दिने, विद्वेश फैलाउने र निरंकुशताको पक्षपोषण गर्ने प्रतिक्रियालाई सकेसम्म स्थान दिइने छैन। * प्रतिक्रिया प्रकाशन गर्ने कि नगर्ने भन्ने सम्बन्धमा सबै निर्णय गर्ने अधिकार म आफैमा रहनेछ।
Friday, July 23, 2010
न वे वेश्याएं हैं, न सेक्स की भूखी हैं... नीरेंद्र नागर Thursday July 15, 2010
हमारे साथी विवेक ने पिछले दिनों बॉलिवुड की पूर्व ऐक्ट्रेस खुशबू के समर्थन में एक पोस्ट लिखी थी। उस पोस्ट पर कई कॉमेंट आए लेकिन एक ऐसा भी आया जिसे हमने पब्लिश नहीं किया। कोई सचिन नाम के सज्जन (?) ने लिखा था कि मुझे अपनी वाइफ, बहन या कज़िन का नंबर दीजिए, मैं उनके साथ सेक्स करना चाहता हूं। इससे पहले मेरी पोस्ट (10 मिनट का सेक्स और 24 घंटों का प्यार) पर भी कुछ पाठकों ने लिखा था कि अपनी वाइफ का नंबर दीजिए ताकि मैं उनसे संपर्क कर सकूं।
हमने ऐसे कॉमेंट नहीं छापे क्योंकि वे बहस को बहुत ही पर्सनल और छिछले स्तर पर ले जाते हैं। लेकिन फिर लगा, इन पाठकों को जवाब दिया जाना ज़रूरी है, और इन जैसों को समझाना भी ज़रूरी है कि जब कोई लड़की यह कहती है कि शादी से पहले सेक्स में कोई खराबी नहीं है, तो इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वह सेक्स की भूखी है और जो भी मिलेगा, उससे अपनी देह की प्यास बुझाएगी। न ही वह वेश्या है कि किसी का फोन आएगा और वह पैसे के बदले में उसे अपना शरीर सौंप देगी। इसलिए सचिन जैसे पाठको, सॉरी, आपके लिए कोई चांस नहीं है। अगर आपको वाकई अपनी सेक्स की भूख मिटानी है तो या तो अपनी पत्नी के पास जाएं या फिर रेड लाइट एरिया में।
शादी से पहले या शादी के बगैर सेक्स संबंध बनाने की वकालत का बस एक ही मतलब है कि हम समाज और धर्म के ठेकेदारों के बनाए इस नियम को नहीं मानते कि आप अपना शरीर केवल उसी व्यक्ति को दोगे जिसने आपके साथ सात फेरे लिए हैं या निकाह किया है। 13-14 साल की उम्र में किसी लड़की का शरीर जवान होने लगता है। अब अगर वह 25-30 साल से पहले शादी नहीं करती, या कभी भी शादी नहीं करती तो वह इतने सालों तक सेक्स के सुख से क्या इसी कारण वंचित रहे कि उसने समाज के नियम के तहत किसी को अपना पति नहीं चुना है!? यानी उसे सेक्स का सुख पाना है तो शादी करनी ही होगी!? और शादी के बगैर उसने किसी से संबंध बनाए तो वह चरित्रहीन हो गई???
आपमें से कई पाठक पुरुष होंगे और जानते होंगे कि 14-15 साल की उम्र से ही सेक्स की इच्छा कितनी ताकतवर हो जाती है। आपमें से सभी ने शादी से पहले इस इच्छा की पूर्ति के लिए उपलब्ध तरीके अपनाए होंगे – कोई रेडलाइट एरिया गया होगा और पैसे देकर अपनी भूख मिटाई होगी, किसी को कोई फीमेल पार्टनर मिल गया होगा और बाकियों ने अकेले कमरे में मास्टरबेट किया होगा। पॉर्न साइट्स तो आपमें से सभी पुरुषों ने देखी होंगी। तो आप तो चरित्रहीन नहीं हुए यह सब करके। कहने का मतलब यह कि जब हम पुरुषों को यह सेक्सुअल अर्ज हो सकता है, और उसको मिटाने के लिए सबकुछ कर सकते हैं तो लड़कियों को क्यों नहीं? और अगर वे यह अर्ज मिटाने के लिए उपलब्ध तरीके अपनाती हैं तो आपको एतराज़ क्यों होना चाहिए!
फिर से दूसरे पैरे में कही गई बात तक आता हूं। सेक्स की इच्छा का और उपलब्ध तरीकों को मतलब यह नहीं है कि वे इसके लिए अपने-आपको सचिन जैसों के हवाले कर देंगी। वे वेश्याएं नहीं हैं न ही वे सेक्स की भूखी हैं। वे बस इस सिद्धांत पर डटी हैं कि अगर उन्हें कोई ऐसा मिला जिससे उनको संबंध बनाने का मन हुआ तो वे बनाएंगी बिना उससे शादी रचाए और आपको या किसी को उनपर उंगली उठाने का कोई हक नहीं है।
आखिर में उन लोगों को जिन्हें नहीं पता है, मैं बता दूं कि इस देश में दो बालिग लोगों का आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाना कोई अपराध नहीं है। जो शादी से पहले ब्रह्मचारी रहना चाहते हैं, वे रहें - उनको किसी ने नहीं रोका है। लेकिन जो इससे इतर सोचते हैं, उनको रोकने या टोकने का अधिकार किसी को नहीं है। मुझे तो लगता है कि ये जो खुद को लंगोट का पक्का बताते फिरते हैं, ऐसी लड़कियों को बुरा-भला कहते रहते हैं, उनको दरअसल खुन्नस इस बात की होती है कि यह लड़की जो बहुत ही आधुनिक है, लड़कों के साथ घुलती-मिलती है, हंसती-बोलती है, वह मुझको भाव क्यों नहीं दे रही है। तो ऐसे में वे अपनी झेंप मिटाने के लिए इन लड़कियों पर उंगली उठाने लगते हैं - यह तो चालू है, चरित्रहीन है, छिनाल है। वहीं 'अंगूर खट्टे हैं' वाली कहानी...
हमने ऐसे कॉमेंट नहीं छापे क्योंकि वे बहस को बहुत ही पर्सनल और छिछले स्तर पर ले जाते हैं। लेकिन फिर लगा, इन पाठकों को जवाब दिया जाना ज़रूरी है, और इन जैसों को समझाना भी ज़रूरी है कि जब कोई लड़की यह कहती है कि शादी से पहले सेक्स में कोई खराबी नहीं है, तो इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वह सेक्स की भूखी है और जो भी मिलेगा, उससे अपनी देह की प्यास बुझाएगी। न ही वह वेश्या है कि किसी का फोन आएगा और वह पैसे के बदले में उसे अपना शरीर सौंप देगी। इसलिए सचिन जैसे पाठको, सॉरी, आपके लिए कोई चांस नहीं है। अगर आपको वाकई अपनी सेक्स की भूख मिटानी है तो या तो अपनी पत्नी के पास जाएं या फिर रेड लाइट एरिया में।
शादी से पहले या शादी के बगैर सेक्स संबंध बनाने की वकालत का बस एक ही मतलब है कि हम समाज और धर्म के ठेकेदारों के बनाए इस नियम को नहीं मानते कि आप अपना शरीर केवल उसी व्यक्ति को दोगे जिसने आपके साथ सात फेरे लिए हैं या निकाह किया है। 13-14 साल की उम्र में किसी लड़की का शरीर जवान होने लगता है। अब अगर वह 25-30 साल से पहले शादी नहीं करती, या कभी भी शादी नहीं करती तो वह इतने सालों तक सेक्स के सुख से क्या इसी कारण वंचित रहे कि उसने समाज के नियम के तहत किसी को अपना पति नहीं चुना है!? यानी उसे सेक्स का सुख पाना है तो शादी करनी ही होगी!? और शादी के बगैर उसने किसी से संबंध बनाए तो वह चरित्रहीन हो गई???
आपमें से कई पाठक पुरुष होंगे और जानते होंगे कि 14-15 साल की उम्र से ही सेक्स की इच्छा कितनी ताकतवर हो जाती है। आपमें से सभी ने शादी से पहले इस इच्छा की पूर्ति के लिए उपलब्ध तरीके अपनाए होंगे – कोई रेडलाइट एरिया गया होगा और पैसे देकर अपनी भूख मिटाई होगी, किसी को कोई फीमेल पार्टनर मिल गया होगा और बाकियों ने अकेले कमरे में मास्टरबेट किया होगा। पॉर्न साइट्स तो आपमें से सभी पुरुषों ने देखी होंगी। तो आप तो चरित्रहीन नहीं हुए यह सब करके। कहने का मतलब यह कि जब हम पुरुषों को यह सेक्सुअल अर्ज हो सकता है, और उसको मिटाने के लिए सबकुछ कर सकते हैं तो लड़कियों को क्यों नहीं? और अगर वे यह अर्ज मिटाने के लिए उपलब्ध तरीके अपनाती हैं तो आपको एतराज़ क्यों होना चाहिए!
फिर से दूसरे पैरे में कही गई बात तक आता हूं। सेक्स की इच्छा का और उपलब्ध तरीकों को मतलब यह नहीं है कि वे इसके लिए अपने-आपको सचिन जैसों के हवाले कर देंगी। वे वेश्याएं नहीं हैं न ही वे सेक्स की भूखी हैं। वे बस इस सिद्धांत पर डटी हैं कि अगर उन्हें कोई ऐसा मिला जिससे उनको संबंध बनाने का मन हुआ तो वे बनाएंगी बिना उससे शादी रचाए और आपको या किसी को उनपर उंगली उठाने का कोई हक नहीं है।
आखिर में उन लोगों को जिन्हें नहीं पता है, मैं बता दूं कि इस देश में दो बालिग लोगों का आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाना कोई अपराध नहीं है। जो शादी से पहले ब्रह्मचारी रहना चाहते हैं, वे रहें - उनको किसी ने नहीं रोका है। लेकिन जो इससे इतर सोचते हैं, उनको रोकने या टोकने का अधिकार किसी को नहीं है। मुझे तो लगता है कि ये जो खुद को लंगोट का पक्का बताते फिरते हैं, ऐसी लड़कियों को बुरा-भला कहते रहते हैं, उनको दरअसल खुन्नस इस बात की होती है कि यह लड़की जो बहुत ही आधुनिक है, लड़कों के साथ घुलती-मिलती है, हंसती-बोलती है, वह मुझको भाव क्यों नहीं दे रही है। तो ऐसे में वे अपनी झेंप मिटाने के लिए इन लड़कियों पर उंगली उठाने लगते हैं - यह तो चालू है, चरित्रहीन है, छिनाल है। वहीं 'अंगूर खट्टे हैं' वाली कहानी...
मैं भी वेश्या, तू भी वेश्या... नीरेंद्र नागर Friday July 23, 2010
मेरी पिछली पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए कुछ पाठकों ने आरोप लगाया कि मैंने वेश्याओं का अपमान किया है। मैंने उस पोस्ट में दूसरों की पत्नी और बहन के फोन नंबर मांगनेवाले पाठकों के लिए लिखा था कि उनको वाकई अपनी सेक्स की भूख मिटानी है तो या तो अपनी पत्नी के पास जाएं या फिर रेड लाइट एरिया में।
अब इसे कुछ पाठकों ने वेश्याओं का अपमान मान लिया। मेरा कहना है कि अगर आपने अपने घर में गाय पाल रखी है और कोई बंदा आपके घर गाय बंधी देखकर पूछे कि भैया, दूध कैसे दिया तो आप क्या कहेंगे? यही न कि भैया, हम दूध नहीं बेचते। दूध खरीदना हो तो ग्वाले के पास जाओ या मदर डेरी के बूथ पर। अब बताइए, यह कहकर क्या आप ग्वाले या मदर डेरी वाले का अपमान कर रहे हैं? जैसे ग्वाला दूध बेचता है, वैसे ही औरतें (और अब तो पुरुष भी) अपना शरीर बेचती हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है।
बल्कि मेरा तो मानना है कि हम सब – जी हां हम सब – वेश्याएं ही हैं। वे मजबूरी में या स्वेच्छा से पैसों की खातिर अपना शरीर बेचती हैं, हम भी मजबूरी में या स्वेच्छा से पैसों के लिए अपना समय, अपना हुनर, अपनी सेवाएं, यहां तक कि अपना ईमान बेचते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है सिवाय इसके कि वेश्याओं को यह सभ्य समाज नीची नज़रों से देखता है और हम और आप जैसों को इज़्जत से।
अपनी समझ से मैंने वेश्याओं को – और हम-आप जैसों को भी – चार कैटिगरीज़ में बांटा है। ये श्रेणियां हैं पीड़ित, मजबूर, पेशेवर और बेईमान।
पीड़ित वेश्याएं वे हैं जो बहला-फुसला कर इस धंधे में लाई गई हैं। किसी को शादी का वादा करके कोई लफंगा कोठे पर बेच आया है, किसी को उसके सगेवालों ने ही बेच दिया है। इस तरह की वेश्याओं को पूरे दाम भी नहीं मिलते। वे इस पेशे से निकलना चाहती हैं लेकिन निकल नहीं पाती हैं। सबसे ज्यादा शोषण इन्हीं का होता है।
मैं जब ढाबे या चाय वाले के यहां काम करनेवाले बच्चों को देखता हूं तो लगता है, उनका दुख और इन पीड़ित वेश्याओं का दुख एक जैसा है। न पूरा पैसा, न काम की इज्जत। हर बात पर गालियां, गलती करने पर थप्पड़। ये हैं पीड़ित वेश्याएं।
इसके बाद आती हैं मजबूर वेश्याएं। मजबूर वेश्याएं वे हैं जो हालात की मारी हैं। वे यह काम नहीं करना चाहतीं लेकिन कोई विकल्प नहीं है। कोई और हुनर है नहीं और इस धंधे में गुज़र-बसर करने लायक पैसे मिल जाते हैं। उन्हें किसी ने बांधकर नहीं रखा लेकिन वे जाएं भी तो कहां जाएं, यह सोचकर इसी पेशे में जीवन काट देती हैं।
दुनिया के सारे लोग जिन्हें अपना काम पसंद नहीं है लेकिन जो कुछ और काम जानते भी नहीं, वे इसी कैटिगरी में आते हैं। कोई डाकिया जो डाक बांटना पसंद नहीं करता लेकिन करता है, कोई चौकीदार जिसकी चौकीदारी में कोई दिलचस्पी नहीं है मगर कोई और काम भी नहीं जानता, कोई सेल्समैन जो सुबह का निकला रात को घर लौटता है और अपने काम से बहुत नफरत करता है – ये सारे लोग इसी श्रेणी के हैं। काम पसंद नहीं लेकिन पेट के लिए किए जा रहे हैं। कोई और हुनर आता या काम मिलता तो वे यह काम कभी नहीं करते। तो ये हैं मजबूर वेश्याएं।
तीसरी कैटिगरी है पेशेवर वेश्याओं की। ये वे वेश्याएं हैं जो अपनी इच्छा से यह काम कर रही हैं क्योंकि इसमें उनको कोई बुराई नहीं लगती और कम टाइम में ही अच्छा पैसा मिल जाता है। वे सारी वेश्याएं जो ऊंचे सर्कल में हैं, अपने धंधे से अच्छा कमाती हैं और ठाठ से रहती हैं, वे इस श्रेणी में आती हैं। ये न विक्टिम हैं न मजबूर। और इसी श्रेणी में आते हैं सारे प्रफेशनल्स – पत्रकार, वकील, डॉक्टर, प्रफेसर, पॉलिटिशंस, बिज़नेसमेन। इन लोगों ने अपना पेशा खुद चुना है और इस पेशे से अच्छा कमाते भी हैं। पेशे से जुड़ी सारी गंदगी, सारी सड़न को ये मन से अपनाते हैं क्योंकि गंदा है पर धंधा है, और सबसे बड़ी बात - पैसा भी तो चंगा है। ये लालची लोगों की जमात है जिनका पेट कभी नहीं भरता। पैसों के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं – कुछ भी। लेकिन समाज में सारे पावरफुल ओहदों पर यही लोग मिलेंगे। ये हैं पेशेवर वेश्याएं।
अब नंबर आता है बेईमान वेश्याओं का। ये वे वेश्याएं हैं जिनको लोग वेश्या नहीं कहते क्योंकि ये अपना धंधा सरेआम नहीं करतीं। ये ऑफिसों में होती हैं, राजनीतिक दलों में होती हैं, फिल्मों में होती हैं और किसी खास सपने का पीछा करती हुईं किसी खास ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अपने शरीर को औजार के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। ये किसी ताकतवर इंसान की शारीरिक भूख का नाजायज़ लाभ लेती हुईं किसी दूसरे टेलंटिड व्यक्ति के सर पर पैर रखकर आगे बढ़ जाती हैं। मुझे इन बेईमान वेश्याओं से घोर नफरत है क्योंकि बाकी सारी वेश्याएं जो करती हैं, खुलेआम करती हैं, अपनी ज़रूरत या लालच के लिए अपना शरीर बेचती हैं, किसी और का कोई नुकसान नहीं करतीं, किसी और को कुचल कर आगे नहीं बढ़तीं।
इन्हीं की तरह और यही काम करते हैं वे सारे लोग जो अपने बाप की सिफारिश या पहुंच या पैसों की ताकत के बल पर कोई जगह हासिल कर लेते हैं। कोई स्ट्रगलर बॉलिवुड में चप्पल घिस-घिसकर मर जाएगा लेकिन किसी पॉलिटिशन या सुपरस्टार का बेटा चुटकी में हीरो का रोल पा जाएगा, पार्टी का वर्कर पुलिस की लाठियां खाता रहेगा और ब्लॉक लेवल से आगे नहीं बढ़ेगा लेकिन मुख्यमंत्री का बेटा अपने सरनेम के कारण युवा शाखा का अध्यक्ष बन जाएगा। प्रतिभावान कैंडिडेट ऐप्लिकेशन देता-देता थक जाएगा और सिफारिशी टट्टू बाप की सिफारिश या रिश्वत के बल पर सीधा अफसर की कुर्सी पर बैठ जाएगा। ये सब बेईमान वेश्याएं हैं।
तो ये हुईं वेश्याओं की – यानी हमारी-आपकी – चार श्रेणियां। आप देख लीजिए – आप किस श्रेणी में आते हैं। एक बार पता चल जाएगा तो फिर कभी किसी पीड़ित, किसी मजबूर और यहां तक कि किसी पेशेवर वेश्या से भी घृणा नहीं करेंगे। क्योंकि अगर आप उनसे घृणा करेंगे तो फिर खुद से भी घृणा करनी पड़ेगी।
यहां पर कोई पूछ सकता है – क्या हममें से कोई ऐसा नहीं जो वेश्यावृत्ति नहीं करता? क्या हर कोई वेश्या है? इसका जवाब पाने के लिए हमें फिर से वेश्यावृत्ति की परिभाषा पर जाना होगा। वेश्यावृत्ति क्या है – पैसों के लिए शरीर को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना जिसे हम पसंद नहीं करते। इस क्रिया में आनंद नहीं है – उस व्यक्ति के लिए तो बिल्कुल नहीं जो अपना शरीर सौंपता है। लेकिन यही काम अगर दो व्यक्ति अपनी इच्छा से, आपसी सहमति से, बिना किसी दूसरे लालच या मजबूरी के करते हैं तो वह वेश्यावृत्ति नहीं है, वह सिर्फ आनंदकर्म है। इसी तरह अगर एक इंसान कोई काम केवल इसीलिए कर रहा है कि उसे करने में उसका दिल लगता है, उसे सुख और सुकून मिलता है तो वह वेश्यावृत्ति नहीं कर रहा। मैं जब अपनी साइट के लिए मसालेदार खबरें खोजता हूं तो मैं वेश्यावृत्ति कर रहा होता हूं लेकिन जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं तो मैं वेश्यावृत्ति नहीं कर रहा। इसी तरह जब मैंने अपनी किशोरावस्था में कमज़ोर लड़कों को फ्री का पढ़ाया था तब भी मैं वेश्यावृत्ति नहीं कर रहा था। यानी एक ही व्यक्ति एक समय में वेश्या और दूसरे समय में अवेश्या हो सकता है।
इस देश में हज़ारों लोग हैं जो बिना पैसों के लालच के अपना काम कर रहे हैं – गांवों में, जंगलों में, पहाड़ों में। कोई आदिवासियों के बीच, कोई दलितों के बीच, कोई झोपड़पट्टियों में। कोई उन्हें पढ़ा रहा है, कोई उनको न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा है, कोई विपत्ति में फंसे लोगों की मदद कर रहा है। उनके हाथ में जो झंडे हैं, उनका रंग चाहे कुछ भी हो लेकिन उनके सपनों का रंग एक ही है। इन्हीं के लिए मैं कह सकता हूं – हां, ये वेश्याएं नहीं हैं। यही वे लोग हैं जो एक सार्थक ज़िंदगी जी रहे हैं। बाकी हम सब तो... बस वेश्यावृत्ति कर रहे हैं।
अब इसे कुछ पाठकों ने वेश्याओं का अपमान मान लिया। मेरा कहना है कि अगर आपने अपने घर में गाय पाल रखी है और कोई बंदा आपके घर गाय बंधी देखकर पूछे कि भैया, दूध कैसे दिया तो आप क्या कहेंगे? यही न कि भैया, हम दूध नहीं बेचते। दूध खरीदना हो तो ग्वाले के पास जाओ या मदर डेरी के बूथ पर। अब बताइए, यह कहकर क्या आप ग्वाले या मदर डेरी वाले का अपमान कर रहे हैं? जैसे ग्वाला दूध बेचता है, वैसे ही औरतें (और अब तो पुरुष भी) अपना शरीर बेचती हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है।
बल्कि मेरा तो मानना है कि हम सब – जी हां हम सब – वेश्याएं ही हैं। वे मजबूरी में या स्वेच्छा से पैसों की खातिर अपना शरीर बेचती हैं, हम भी मजबूरी में या स्वेच्छा से पैसों के लिए अपना समय, अपना हुनर, अपनी सेवाएं, यहां तक कि अपना ईमान बेचते हैं। दोनों में कोई फर्क नहीं है सिवाय इसके कि वेश्याओं को यह सभ्य समाज नीची नज़रों से देखता है और हम और आप जैसों को इज़्जत से।
अपनी समझ से मैंने वेश्याओं को – और हम-आप जैसों को भी – चार कैटिगरीज़ में बांटा है। ये श्रेणियां हैं पीड़ित, मजबूर, पेशेवर और बेईमान।
पीड़ित वेश्याएं वे हैं जो बहला-फुसला कर इस धंधे में लाई गई हैं। किसी को शादी का वादा करके कोई लफंगा कोठे पर बेच आया है, किसी को उसके सगेवालों ने ही बेच दिया है। इस तरह की वेश्याओं को पूरे दाम भी नहीं मिलते। वे इस पेशे से निकलना चाहती हैं लेकिन निकल नहीं पाती हैं। सबसे ज्यादा शोषण इन्हीं का होता है।
मैं जब ढाबे या चाय वाले के यहां काम करनेवाले बच्चों को देखता हूं तो लगता है, उनका दुख और इन पीड़ित वेश्याओं का दुख एक जैसा है। न पूरा पैसा, न काम की इज्जत। हर बात पर गालियां, गलती करने पर थप्पड़। ये हैं पीड़ित वेश्याएं।
इसके बाद आती हैं मजबूर वेश्याएं। मजबूर वेश्याएं वे हैं जो हालात की मारी हैं। वे यह काम नहीं करना चाहतीं लेकिन कोई विकल्प नहीं है। कोई और हुनर है नहीं और इस धंधे में गुज़र-बसर करने लायक पैसे मिल जाते हैं। उन्हें किसी ने बांधकर नहीं रखा लेकिन वे जाएं भी तो कहां जाएं, यह सोचकर इसी पेशे में जीवन काट देती हैं।
दुनिया के सारे लोग जिन्हें अपना काम पसंद नहीं है लेकिन जो कुछ और काम जानते भी नहीं, वे इसी कैटिगरी में आते हैं। कोई डाकिया जो डाक बांटना पसंद नहीं करता लेकिन करता है, कोई चौकीदार जिसकी चौकीदारी में कोई दिलचस्पी नहीं है मगर कोई और काम भी नहीं जानता, कोई सेल्समैन जो सुबह का निकला रात को घर लौटता है और अपने काम से बहुत नफरत करता है – ये सारे लोग इसी श्रेणी के हैं। काम पसंद नहीं लेकिन पेट के लिए किए जा रहे हैं। कोई और हुनर आता या काम मिलता तो वे यह काम कभी नहीं करते। तो ये हैं मजबूर वेश्याएं।
तीसरी कैटिगरी है पेशेवर वेश्याओं की। ये वे वेश्याएं हैं जो अपनी इच्छा से यह काम कर रही हैं क्योंकि इसमें उनको कोई बुराई नहीं लगती और कम टाइम में ही अच्छा पैसा मिल जाता है। वे सारी वेश्याएं जो ऊंचे सर्कल में हैं, अपने धंधे से अच्छा कमाती हैं और ठाठ से रहती हैं, वे इस श्रेणी में आती हैं। ये न विक्टिम हैं न मजबूर। और इसी श्रेणी में आते हैं सारे प्रफेशनल्स – पत्रकार, वकील, डॉक्टर, प्रफेसर, पॉलिटिशंस, बिज़नेसमेन। इन लोगों ने अपना पेशा खुद चुना है और इस पेशे से अच्छा कमाते भी हैं। पेशे से जुड़ी सारी गंदगी, सारी सड़न को ये मन से अपनाते हैं क्योंकि गंदा है पर धंधा है, और सबसे बड़ी बात - पैसा भी तो चंगा है। ये लालची लोगों की जमात है जिनका पेट कभी नहीं भरता। पैसों के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं – कुछ भी। लेकिन समाज में सारे पावरफुल ओहदों पर यही लोग मिलेंगे। ये हैं पेशेवर वेश्याएं।
अब नंबर आता है बेईमान वेश्याओं का। ये वे वेश्याएं हैं जिनको लोग वेश्या नहीं कहते क्योंकि ये अपना धंधा सरेआम नहीं करतीं। ये ऑफिसों में होती हैं, राजनीतिक दलों में होती हैं, फिल्मों में होती हैं और किसी खास सपने का पीछा करती हुईं किसी खास ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अपने शरीर को औजार के तौर पर इस्तेमाल करती हैं। ये किसी ताकतवर इंसान की शारीरिक भूख का नाजायज़ लाभ लेती हुईं किसी दूसरे टेलंटिड व्यक्ति के सर पर पैर रखकर आगे बढ़ जाती हैं। मुझे इन बेईमान वेश्याओं से घोर नफरत है क्योंकि बाकी सारी वेश्याएं जो करती हैं, खुलेआम करती हैं, अपनी ज़रूरत या लालच के लिए अपना शरीर बेचती हैं, किसी और का कोई नुकसान नहीं करतीं, किसी और को कुचल कर आगे नहीं बढ़तीं।
इन्हीं की तरह और यही काम करते हैं वे सारे लोग जो अपने बाप की सिफारिश या पहुंच या पैसों की ताकत के बल पर कोई जगह हासिल कर लेते हैं। कोई स्ट्रगलर बॉलिवुड में चप्पल घिस-घिसकर मर जाएगा लेकिन किसी पॉलिटिशन या सुपरस्टार का बेटा चुटकी में हीरो का रोल पा जाएगा, पार्टी का वर्कर पुलिस की लाठियां खाता रहेगा और ब्लॉक लेवल से आगे नहीं बढ़ेगा लेकिन मुख्यमंत्री का बेटा अपने सरनेम के कारण युवा शाखा का अध्यक्ष बन जाएगा। प्रतिभावान कैंडिडेट ऐप्लिकेशन देता-देता थक जाएगा और सिफारिशी टट्टू बाप की सिफारिश या रिश्वत के बल पर सीधा अफसर की कुर्सी पर बैठ जाएगा। ये सब बेईमान वेश्याएं हैं।
तो ये हुईं वेश्याओं की – यानी हमारी-आपकी – चार श्रेणियां। आप देख लीजिए – आप किस श्रेणी में आते हैं। एक बार पता चल जाएगा तो फिर कभी किसी पीड़ित, किसी मजबूर और यहां तक कि किसी पेशेवर वेश्या से भी घृणा नहीं करेंगे। क्योंकि अगर आप उनसे घृणा करेंगे तो फिर खुद से भी घृणा करनी पड़ेगी।
यहां पर कोई पूछ सकता है – क्या हममें से कोई ऐसा नहीं जो वेश्यावृत्ति नहीं करता? क्या हर कोई वेश्या है? इसका जवाब पाने के लिए हमें फिर से वेश्यावृत्ति की परिभाषा पर जाना होगा। वेश्यावृत्ति क्या है – पैसों के लिए शरीर को किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना जिसे हम पसंद नहीं करते। इस क्रिया में आनंद नहीं है – उस व्यक्ति के लिए तो बिल्कुल नहीं जो अपना शरीर सौंपता है। लेकिन यही काम अगर दो व्यक्ति अपनी इच्छा से, आपसी सहमति से, बिना किसी दूसरे लालच या मजबूरी के करते हैं तो वह वेश्यावृत्ति नहीं है, वह सिर्फ आनंदकर्म है। इसी तरह अगर एक इंसान कोई काम केवल इसीलिए कर रहा है कि उसे करने में उसका दिल लगता है, उसे सुख और सुकून मिलता है तो वह वेश्यावृत्ति नहीं कर रहा। मैं जब अपनी साइट के लिए मसालेदार खबरें खोजता हूं तो मैं वेश्यावृत्ति कर रहा होता हूं लेकिन जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं तो मैं वेश्यावृत्ति नहीं कर रहा। इसी तरह जब मैंने अपनी किशोरावस्था में कमज़ोर लड़कों को फ्री का पढ़ाया था तब भी मैं वेश्यावृत्ति नहीं कर रहा था। यानी एक ही व्यक्ति एक समय में वेश्या और दूसरे समय में अवेश्या हो सकता है।
इस देश में हज़ारों लोग हैं जो बिना पैसों के लालच के अपना काम कर रहे हैं – गांवों में, जंगलों में, पहाड़ों में। कोई आदिवासियों के बीच, कोई दलितों के बीच, कोई झोपड़पट्टियों में। कोई उन्हें पढ़ा रहा है, कोई उनको न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा है, कोई विपत्ति में फंसे लोगों की मदद कर रहा है। उनके हाथ में जो झंडे हैं, उनका रंग चाहे कुछ भी हो लेकिन उनके सपनों का रंग एक ही है। इन्हीं के लिए मैं कह सकता हूं – हां, ये वेश्याएं नहीं हैं। यही वे लोग हैं जो एक सार्थक ज़िंदगी जी रहे हैं। बाकी हम सब तो... बस वेश्यावृत्ति कर रहे हैं।
Wednesday, July 14, 2010
सभी रन कमांड्स
कमांड
संक्षिप्त विवरण
%allusersprofile% c:\documents and settings\all users
%appdata% c:\documents and settings\%username%\application data
%comspec% command line
%homedrive% installation disk
%homepath% user profile directory (documents and settings\%username%)
%path% system default directories
%programfiles% program files directory
%systemdrive% drive containing the windows root directory
%systemroot% windows directory
%temp% or %tmp% temporary directory, usually c:\documents and settings\%username%\local settings\temp
%userprofile% user profile directory
%windir% windows folder
\ windows installed directory
ac3filter.cpl ac3filter
access.cpl accessibility option control
accwiz accessibility wizard
acrobat adobe acrobat
acrodist adobe distiller
adaptertroubleshooter display adapter troubleshooter
appwiz.cpl add/remove programs control
azman.msc authorization manager
bitlockerwizard bitlocker wizard
calc calculator
certmgr.msc certificate manager
charmap character map
chkdsk check disk utility
ciadv.msc indexing service
cleanmgr disk cleanup utility
cliconfg sql client configaration
clipbrd clipboard viewer
cmd command prompt
colorcpl color management
compmgmt.msc computer management
compmgmtlauncher computer management launcher
conf netmeeting
control access.cpl accessibility options
control admintools administrative tools
control appwiz.cpl,,1 add/remove programs w/add new programs preselected
control appwiz.cpl,,2 add/remove programs w/add remove windows components preselected
control appwiz.cpl,,3 add/remove programs w/set program access & defaults preselected
control color display properties (w/appearance tab preselected)
control control panel
control desktop desktop properties
control folders folder properties
control fonts fonts
control keyboard keyboard properties
control mouse mouse properties
control netconnections network connections
control printers printer and fax options
control schedtasks scheduled tasks
control userpassword2 user accounts
credwiz credential backup and restore wizard
dcomcnfg component services
ddeshare dde share
desk.cpl display properties
devmgmt.msc device manager
dfrg.msc disk defragment
dfrgui defragment user interface
dialer phone dialer
directx.cpl directx control panel
diskmgmt.msc disk management
diskpart disk partition manager
dpinst driver package installer
dpiscaling dpi scaling
drwtsn32 dr. watson system troubleshooting utility
dvdplay dvd player
dxdiag direct x troubleshooter
eudcedit private character editor
eventvwr event viewer
excel microsoft excel
explorer windows explorer
findfast.cpl findfast
firefox firefox browser
firewall.cpl windows firewall
firewallcontrolpanel firewall control panel
firewallsettings firewall settings
fonts fonts folder
freecell free cell card game
frontpg microsoft frontpage
fsmgmt.msc shared folders
fsquirt bluetooth transfer wizard
fvenotify bitlocker notifier
fxscover fax cover sheet editor
gpedit.msc group policy editor
hdwwiz.cpl add new hardware wizard
helpctr help and support center
helppane help pane
hypertrm hyperterminal
icwconn1 internet connection wizard
iexplore internet explorer
iexpress iexpress wizard (self extracting package creator)
imageready adobe imageready
inetcpl.cpl internet properties
inetwiz internet setup wizard
intl.cpl regional and language options
ipconfig /all ip configuration (display connection configuration)
ipconfig /displaydns ip configuration (display dns cache contents)
ipconfig /flushdns ip configuration (delete dns cache contents)
ipconfig /registerdns ip configuration (refreshes dhcp & re-registers dns)
ipconfig /release ip configuration (release all connections)
ipconfig /renew ip configuration (renew all connections)
ipconfig /setclassid ip configuration (modifies dhcp class id)
ipconfig /showclassid ip configuration (display dhcp class id)
iscsicpl iscsi initiator
javaws java control panel
joy.cpl game controllers
jpicpl32.cpl java control panel
logoff logoff from windows
lpksetup language pack installer
lusrmgr.msc local users and groups
magnify windows magnifier
mailto opens default email client
main.cpl mouse properties
mblctr windows mobility center
migwiz files and settings transfer tool
mmsys.cpl multimedia properties control
mobsync microsoft synchronization center
moviemk microsoft movie maker
mrt malicious software removal tool
msaccess microsoft access
msconfig system configuration utility
msdt microsoft support diagnostic tool
mshearts hearts card game
msimn outlook express
msinfo32 system information
msmsgs windows messenger
mspaint microsoft paint
msra remote assistance
mstsc remote desktop
ncpa.cpl network connections
nero nero
netplwiz user accounts
netsetup.cpl network setup wizard
notepad notepad
ntbackup windows backup utility
ntmsmgr.msc removable storage
ntmsoprq.msc removable storage operator requests
nusrmgr.cpl user account management
nvtuicpl.cpl nview desktop manager
odbccp32.cpl odbc data source administrator
optionalfeatures optional features manager
osk on screen keyboard
p2phost people near me
packager object packager
password.cpl password properties
pbrush paint
perfmon performance monitor
photoshop adobe photoshop
pinball pinball game
powercfg.cpl power configuration
powerpnt microsoft powerpoint
prefetch windows prefetcher
presentationsettings presentation settings
printbrmui printer migration
printers printers folder
quicktime.cpl quicktime
quicktimeplayer quicktime player
rasphone remote access phonebook
realplay real player
regedit registry editor
regedit32 registry editor (Windows 2000)
rekeywiz encryption file system
rsop.msc resultant set of policies
sdclt windows backup utility
secpol.msc local security settings
services.msc list of services
sethc accessibility settings
sfc /cachesize=x system file checker utility (set cache size to size x)
sfc /purgecache system file checker utility (purge file cache)
sfc /revert system file checker utility (return scan setting to default)
sfc /scanboot system file checker utility (scan on every boot)
sfc /scannow system file checker utility (scan immediately)
sfc /scanonce system file checker utility (scan once at next boot)
shrpubw windows share creation wizard
shutdown shuts down windows
sigverif file signature verification tool
slui software licensing/windows activation
sndvol sound volume
snippingtool snipping tool (an advanced print screen function)
soundrecorder sound recorder
spider spider solitaire card game
sticpl.cpl scanner and camera control
stikynot sticky notes
sysdm.cpl system properties
sysedit system configuration editor
syskey windows system security tool
system.ini windows loading information
systempropertiesadvanced system properties (advanced preselected)
systempropertiescomputername system properties (computer name preselected)
systempropertiesdataexecutionprevention system properties (data execution prevention preselected)
systempropertieshardware system properties (hardware preselected)
systempropertiesperformance system properties (performance preselected)
systempropertiesprotection system properties (protection preselected)
systempropertiesremote system properties (remote preselected)
tabcal digitizer calibration tool
taskmgr task manager
tcptest tcp tester
telephon.cpl phone and modem options
telnet telnet client
timedate.cpl date and time properties
tourstart windows xp tour wizard
tpminit trusted platform module
tweakui tweak ui
utilman utility manager
verifier driver verifier utility
waaucpl.cpl automatic updates
wab windows address book
wabmig windows address book import utility
wercon problem reports and solutions
wf.msc windows firewall with advanced security
wfs windows fax and scan
wiaacmgr windows picture import wizard
win.ini windows loading information
winchat microsoft chat
winmine minesweeper game
winver windows version
winword microsoft word
wmimgmt.msc windows management infrastructure
wmplayer windows media player
write wordpad
wscui.cpl security center
wuapp windows update app manager
wupdmgr windows update launches
wusa windows standalone update manager
संक्षिप्त विवरण
%allusersprofile% c:\documents and settings\all users
%appdata% c:\documents and settings\%username%\application data
%comspec% command line
%homedrive% installation disk
%homepath% user profile directory (documents and settings\%username%)
%path% system default directories
%programfiles% program files directory
%systemdrive% drive containing the windows root directory
%systemroot% windows directory
%temp% or %tmp% temporary directory, usually c:\documents and settings\%username%\local settings\temp
%userprofile% user profile directory
%windir% windows folder
\ windows installed directory
ac3filter.cpl ac3filter
access.cpl accessibility option control
accwiz accessibility wizard
acrobat adobe acrobat
acrodist adobe distiller
adaptertroubleshooter display adapter troubleshooter
appwiz.cpl add/remove programs control
azman.msc authorization manager
bitlockerwizard bitlocker wizard
calc calculator
certmgr.msc certificate manager
charmap character map
chkdsk check disk utility
ciadv.msc indexing service
cleanmgr disk cleanup utility
cliconfg sql client configaration
clipbrd clipboard viewer
cmd command prompt
colorcpl color management
compmgmt.msc computer management
compmgmtlauncher computer management launcher
conf netmeeting
control access.cpl accessibility options
control admintools administrative tools
control appwiz.cpl,,1 add/remove programs w/add new programs preselected
control appwiz.cpl,,2 add/remove programs w/add remove windows components preselected
control appwiz.cpl,,3 add/remove programs w/set program access & defaults preselected
control color display properties (w/appearance tab preselected)
control control panel
control desktop desktop properties
control folders folder properties
control fonts fonts
control keyboard keyboard properties
control mouse mouse properties
control netconnections network connections
control printers printer and fax options
control schedtasks scheduled tasks
control userpassword2 user accounts
credwiz credential backup and restore wizard
dcomcnfg component services
ddeshare dde share
desk.cpl display properties
devmgmt.msc device manager
dfrg.msc disk defragment
dfrgui defragment user interface
dialer phone dialer
directx.cpl directx control panel
diskmgmt.msc disk management
diskpart disk partition manager
dpinst driver package installer
dpiscaling dpi scaling
drwtsn32 dr. watson system troubleshooting utility
dvdplay dvd player
dxdiag direct x troubleshooter
eudcedit private character editor
eventvwr event viewer
excel microsoft excel
explorer windows explorer
findfast.cpl findfast
firefox firefox browser
firewall.cpl windows firewall
firewallcontrolpanel firewall control panel
firewallsettings firewall settings
fonts fonts folder
freecell free cell card game
frontpg microsoft frontpage
fsmgmt.msc shared folders
fsquirt bluetooth transfer wizard
fvenotify bitlocker notifier
fxscover fax cover sheet editor
gpedit.msc group policy editor
hdwwiz.cpl add new hardware wizard
helpctr help and support center
helppane help pane
hypertrm hyperterminal
icwconn1 internet connection wizard
iexplore internet explorer
iexpress iexpress wizard (self extracting package creator)
imageready adobe imageready
inetcpl.cpl internet properties
inetwiz internet setup wizard
intl.cpl regional and language options
ipconfig /all ip configuration (display connection configuration)
ipconfig /displaydns ip configuration (display dns cache contents)
ipconfig /flushdns ip configuration (delete dns cache contents)
ipconfig /registerdns ip configuration (refreshes dhcp & re-registers dns)
ipconfig /release ip configuration (release all connections)
ipconfig /renew ip configuration (renew all connections)
ipconfig /setclassid ip configuration (modifies dhcp class id)
ipconfig /showclassid ip configuration (display dhcp class id)
iscsicpl iscsi initiator
javaws java control panel
joy.cpl game controllers
jpicpl32.cpl java control panel
logoff logoff from windows
lpksetup language pack installer
lusrmgr.msc local users and groups
magnify windows magnifier
mailto opens default email client
main.cpl mouse properties
mblctr windows mobility center
migwiz files and settings transfer tool
mmsys.cpl multimedia properties control
mobsync microsoft synchronization center
moviemk microsoft movie maker
mrt malicious software removal tool
msaccess microsoft access
msconfig system configuration utility
msdt microsoft support diagnostic tool
mshearts hearts card game
msimn outlook express
msinfo32 system information
msmsgs windows messenger
mspaint microsoft paint
msra remote assistance
mstsc remote desktop
ncpa.cpl network connections
nero nero
netplwiz user accounts
netsetup.cpl network setup wizard
notepad notepad
ntbackup windows backup utility
ntmsmgr.msc removable storage
ntmsoprq.msc removable storage operator requests
nusrmgr.cpl user account management
nvtuicpl.cpl nview desktop manager
odbccp32.cpl odbc data source administrator
optionalfeatures optional features manager
osk on screen keyboard
p2phost people near me
packager object packager
password.cpl password properties
pbrush paint
perfmon performance monitor
photoshop adobe photoshop
pinball pinball game
powercfg.cpl power configuration
powerpnt microsoft powerpoint
prefetch windows prefetcher
presentationsettings presentation settings
printbrmui printer migration
printers printers folder
quicktime.cpl quicktime
quicktimeplayer quicktime player
rasphone remote access phonebook
realplay real player
regedit registry editor
regedit32 registry editor (Windows 2000)
rekeywiz encryption file system
rsop.msc resultant set of policies
sdclt windows backup utility
secpol.msc local security settings
services.msc list of services
sethc accessibility settings
sfc /cachesize=x system file checker utility (set cache size to size x)
sfc /purgecache system file checker utility (purge file cache)
sfc /revert system file checker utility (return scan setting to default)
sfc /scanboot system file checker utility (scan on every boot)
sfc /scannow system file checker utility (scan immediately)
sfc /scanonce system file checker utility (scan once at next boot)
shrpubw windows share creation wizard
shutdown shuts down windows
sigverif file signature verification tool
slui software licensing/windows activation
sndvol sound volume
snippingtool snipping tool (an advanced print screen function)
soundrecorder sound recorder
spider spider solitaire card game
sticpl.cpl scanner and camera control
stikynot sticky notes
sysdm.cpl system properties
sysedit system configuration editor
syskey windows system security tool
system.ini windows loading information
systempropertiesadvanced system properties (advanced preselected)
systempropertiescomputername system properties (computer name preselected)
systempropertiesdataexecutionprevention system properties (data execution prevention preselected)
systempropertieshardware system properties (hardware preselected)
systempropertiesperformance system properties (performance preselected)
systempropertiesprotection system properties (protection preselected)
systempropertiesremote system properties (remote preselected)
tabcal digitizer calibration tool
taskmgr task manager
tcptest tcp tester
telephon.cpl phone and modem options
telnet telnet client
timedate.cpl date and time properties
tourstart windows xp tour wizard
tpminit trusted platform module
tweakui tweak ui
utilman utility manager
verifier driver verifier utility
waaucpl.cpl automatic updates
wab windows address book
wabmig windows address book import utility
wercon problem reports and solutions
wf.msc windows firewall with advanced security
wfs windows fax and scan
wiaacmgr windows picture import wizard
win.ini windows loading information
winchat microsoft chat
winmine minesweeper game
winver windows version
winword microsoft word
wmimgmt.msc windows management infrastructure
wmplayer windows media player
write wordpad
wscui.cpl security center
wuapp windows update app manager
wupdmgr windows update launches
wusa windows standalone update manager
Largest Collection of Free Nepali Mp3s
You can either download these songs, or stream them provided that you've suitable plugins for your browser.
from
http://www.rednepal.com/
from
http://www.rednepal.com/
- a hawa.mp3
- a jhari.mp3
- a kanchi.mp3
- aaba yo bato.mp3
- aafu matra.mp3
- aago lagyo dilaima.mp3
- aaja.mp3
- aaja aakashma.mp3
- aaja bholi.mp3
- aaja bholi kina.mp3
- aaja bholii.mp3
- aaja malai.mp3
- aaja pheri.mp3
- aajai ra rati.mp3
- aakash ko jun.mp3
- aakashbata.mp3
- aakashko jun.mp3
- aakhir tadha.mp3
- aandhyaroma.mp3
- aanganai bhari.mp3
- aanjan mayalu.mp3
- aanjan priyasi.mp3
- aankha chopi.mp3
- aankha ko nani.mp3
- aankha ko nani hau.mp3
- aankhama herne.mp3
- aankhama rakhyachhu.mp3
- aankhama timi.mp3
- aankhama timilai.mp3
- aanshu le rujheko jeevan.mp3
- aantim maya.m4a
- aantim maya.mp3
- aarusanga.mp3
- aatma.mp3
- aau aauna.mp3
- aau au.mp3
- aauna.mp3
- aaundai jadai.mp3
- aba yo bato.mp3
- abhab abhabai bhayo.mp3
- adharyo ma.mp3
- aja aakashma.mp3
- aja pheri.mp3
- aja pheri bj.mp3
- aja pheri timilai samjhi.mp3
- akaash bata aunchhin holi.mp3
- akasai ma.mp3
- akashma chamkane.mp3
- ali kati pida.mp3
- anautho byatha.mp3
- andhyaroma.mp3
- ankhama.mp3
- another love song.mp3
- antim chitti.mp3
- antim lakshya.mp3
- antim maya.mp3
- artha.mp3
- atma.mp3
- au au na.mp3
- awaz.mp3
- badal banai deu.mp3
- badal pari.mp3
- badaluma.mp3
- bajauda bajaudai.mp3
- baleko aago.mp3
- bandhan.mp3
- baneko cha chahra le yo chati mero.mp3
- barsa timi.mp3
- basa ma chaina.mp3
- basa sundari.mp3
- basanta udayo.mp3
- batash chalyo.mp3
- batash le Udai.mp3
- bato bhari.mp3
- bhagawan kaha.mp3
- bhagawan timro.mp3
- bhai tikama.mp3
- bhaigo uni.mp3
- bhaigouni.mp3
- bhajan.mp3
- bhana.mp3
- bhanekai hoon.mp3
- bhanekai hoon maile.mp3
- bhautari rahe.mp3
- bhetera chutnu bhanda.mp3
- bhetiyera chuntinu bhandaa.mp3
- bholma bolyo.mp3
- bhulu bhulu.mp3
- bhumari.mp3
- bich nadi ko.mp3
- bichod.mp3
- bidesh jane mayalu.mp3
- bideshiyer gayin uni.mp3
- bihanima.mp3
- bir gurkhali.mp3
- biratako chino.mp3
- birshu bhanchu.mp3
- birtako chino birka.mp3
- bistarai chayo.mp3
- biswash todera.mp3
- biteka pal.mp3
- block heel.mp3
- block heel shoe.mp3
- block heel shoes.mp3
- bolauda pani.mp3
- bolaunda pani.mp3
- bolda pani boldinou.mp3
- bujhai deu.mp3
- cha bhane maya.mp3
- cha ke.mp3
- chaap gurans.mp3
- chadai au.mp3
- chahe maya gara.mp3
- chahi deu.mp3
- chaina joon.mp3
- chalecha batash sushtari.mp3
- chalechha batas sustari.mp3
- cham.mp3
- chap gurans.mp3
- chapani le.mp3
- chau bandi choli.mp3
- chaubandi cholo.mp3
- chautari ma.mp3
- checkyo chekyo.mp3
- chha bhane maya.mp3
- chham chham.mp3
- chiay barima.mp3
- chiso batash.mp3
- chithi timlai.mp3
- chitta.mp3
- chiya bari ma.mp3
- chiya barima.mp3
- chod dai choddina.mp3
- chokho maya 2.mp3
- chori ko janma.mp3
- chot ke ho.mp3
- choyo mero manlai.mp3
- chulesima.mp3
- chuna man lagyo.mp3
- chyangba.mp3
- chyanti mayalu.mp3
- daiba timi.mp3
- dance party.mp3
- dar lagcha.mp3
- dar lagchha.mp3
- dekhdai chu ma.mp3
- deu malai.mp3
- deuraliko Chautarima.mp3
- deuraliko chautarima.mp3
- dharako pani.mp3
- dharma.mp3
- dherai choti aankha.mp3
- dherai dherai.mp3
- dherai dherai maya.mp3
- dherai palta.mp3
- dhikichau.mp3
- dhuk dhuki bujhera.mp3
- dhum maro dhum.mp3
- dil chorera.mp3
- dil choyera.mp3
- din pani.mp3
- din bityo hera.mp3
- dobatoma.mp3
- dosh kasai lai.mp3
- dosh kasko.mp3
- dubna deau.mp3
- ek mauka.mp3
- ek nazar.mp3
- ekai chin ko sanyog.mp3
- ekai nazarma.mp3
- ekai raatka.mp3
- ekantama.mp3
- eklai basda.mp3
- eklai eklai.mp3
- eklali basda.mp3
- ekta.mp3
- euta manche.mp3
- euta manche bida magi.mp3
- euta manche ko maya.mp3
- euta manchheko.mp3
- euta udghar.mp3
- euta udhgar.mp3
- euti sani nani.mp3
- farki farki.mp3
- farki hera.mp3
- fewa tal ko aaganma.mp3
- fewa talko.mp3
- fokland ko tapu bata.mp3
- gajalu ti thula.mp3
- garuki mitho bhool .mp3
- garuki mitho bhool.mp3
- gau besi.mp3
- gayo badhdai duri.mp3
- gazalu le.mp3
- gharma cheli.mp3
- godhuli bato.mp3
- goreto aani.mp3
- gorteo aani.mp3
- gulabi jaado.mp3
- gulabi jadole.mp3
- gurans phulyo.mp3
- guransha ko fed muni.mp3
- haar raat naya.mp3
- hajar sapna.mp3
- hamro cheli.mp3
- hamro jug ko pani ramro.mp3
- hamro k ko dosh.mp3
- hamro yugko pani ramr.mp3
- hanga hanga.mp3
- harek tyo pal.mp3
- harpal.mp3
- hashna khojchu.mp3
- hasna khojchu.mp3
- hawa a hawa.mp3
- hela.mp3
- hereko timilai.mp3
- herna deu.mp3
- hidda hiddai.mp3
- hidne manche ladcha.mp3
- hijo samma.mp3
- hijo timlai.mp3
- himal chuchure.mp3
- himal najhuke samma.mp3
- himal sari.mp3
- himali nepali.mp3
- himalichuli.mp3
- hiu bhanda chiso.mp3
- hiu jasti gori.mp3
- ho ho male.mp3
- hoi na na.mp3
- hoi nana.mp3
- hongkong pokhara.mp3
- hudaina reli ma.mp3
- hudaina relimai.mp3
- hukka.mp3
- huna ra.mp3
- hune biruwako.mp3
- huri batas.mp3
- illame sahar.mp3
- isharale.mp3
- ishwor taile.mp3
- jaadaichu.mp3
- jaaga lamka chamka he naujawanho.mp3
- jaagenepali.mp3
- jaau na jaau.mp3
- jaba samma.mp3
- jaba sandhya.mp3
- jaba timi.mp3
- jadai chu.mp3
- jadai chu ma hai.mp3
- jado jado.mp3
- jaljala.mp3
- jamki maiya.mp3
- jani jani.mp3
- jati chot.mp3
- jati maya laye pani.mp3
- jaya hosh timro.mp3
- je jasto bhaye pani.mp3
- jeevan ho.mp3
- jeevan ma.mp3
- jestha 19.mp3
- jharana ko chisopani.mp3
- jhareko pat.mp3
- jhuleko ghamsari.mp3
- jhyamma jhyamma.mp3
- jiaunda jiudai.mp3
- jindagi ka yatraharuma.mp3
- jindagi ke cha.mp3
- jindagi lai.mp3
- jindagi mero.m4a
- jindagi mero.mp3
- jindagi ta.mp3
- jindagima.mp3
- jiunalai garo bho.mp3
- jiwan.mp3
- jiwan yaha.mp3
- jomsomai bazaar ma.mp3
- jomsommai bazarma.mp3
- joshma hunna hosh.mp3
- ju ju na na.mp3
- jun dina sakina.mp3
- jun phool.mp3
- jun phool maile.mp3
- juni.mp3
- k ma timro sathi.mp3
- k mauka.mp3
- kaha bata.mp3
- kaha hideki.mp3
- kaha timro.mp3
- kahile kahin.mp3
- kai pida dinchau.mp3
- kala kala shala shala.mp3
- kala kurtai le.mp3
- kalo kalo raat le.mp3
- kanchi hai kanchi.mp3
- kanchi hey kanchi.mp3
- kasari bhanu.mp3
- kasto maya dekhe.mp3
- kasto rahechha bato.mp3
- kata hideko.mp3
- katha mero afnai.mp3
- kati aaunchau.mp3
- kati anautho cha.mp3
- kati din.mp3
- kati kamjor.mp3
- kati kura.mp3
- kati mitho maya.mp3
- ke chha ra diu.mp3
- ke garyo.mp3
- ke ko sacho.mp3
- ke samjhi khelyo.mp3
- kehi mitho.mp3
- kehi pal.mp3
- khadai na khaiko.mp3
- khadai nakhako.mp3
- khaseko tara.mp3
- khash ta kehi chaina.mp3
- khasta.mp3
- khelauna.mp3
- kheldai thiye.mp3
- khene numa kewa.mp3
- khushi.mp3
- khushiylai ajhai.mp3
- khusi uumaga.mp3
- kina kina.m4a
- kina kina.mp3
- kina man hunchha chanchal.mp3
- kina mayama.mp3
- kina yasari.mp3
- kina yesari.mp3
- ko garyo.mp3
- ko hola mero.mp3
- komal tyo.mp3
- kosau tadha chau.mp3
- kun bato.mp3
- kun maya sadar bho.mp3
- kun papi le.mp3
- kun papile.mp3
- la hai bari la hai.mp3
- lagcha malai.mp3
- laharebara ghumaune.mp3
- laharebara ghumaune chautari.mp3
- laideu.mp3
- laija chari.mp3
- lako maya.mp3
- lalu.mp3
- lalupate phulyo banaima.mp3
- lekaki hey maya.mp3
- lekama jane saila.mp3
- lets rock mayalu.mp3
- lolita.mp3
- lukna deu.mp3
- ma audai chu.mp3
- ma kahile haseko.mp3
- ma kahile haseko thiye.mp3
- ma mareko pal.mp3
- ma maya laudina.mp3
- ma parkhi baschhu.mp3
- ma pyaar.mp3
- ma sadhai.mp3
- ma sansar jitne.mp3
- ma ta timro.mp3
- ma thuli bhayechu re.mp3
- ma timr sahar chodi.mp3
- ma timrai hoon.mp3
- ma timrai hu.mp3
- ma timro sahar.mp3
- madhu masta.mp3
- madhya raat ko.mp3
- maile khusi didai thiye.mp3
- maile royera.mp3
- maile vote diu.mp3
- maitighar.mp3
- malai.mp3
- malai bhuli deu.mp3
- malai chodi mero chhaya.mp3
- malai khachho chha.mp3
- malai na sodha.mp3
- man bahakiyechha.mp3
- man bhitra k chha.mp3
- man manai.mp3
- man ta mero.mp3
- mandirma cha ki murtima.mp3
- mannai ta ho mero pani.mp3
- mantra.mp3
- marna baru.mp3
- mary jane.mp3
- masino baluwa.mp3
- mathi mathi.mp3
- maya bhayo.mp3
- maya cha.mp3
- maya deu.mp3
- maya gara ya na gara.mp3
- maya garne bani.mp3
- maya jokhera.mp3
- maya khojda.mp3
- maya ko dorile.mp3
- maya ko hatya.mp3
- maya launata.mp3
- maya meri.mp3
- maya meri maya.mp3
- maya namara.mp3
- maya timi.mp3
- maya timii.mp3
- mayale maya gashi deu.mp3
- mayale maya gasi deu.mp3
- meri mayalu.mp3
- meri meri maya.mp3
- meri sani bahini.mp3
- mero maya1.mp3
- mero aansu.mp3
- mero ansu.mp3
- mero gauma pairo gayoki.mp3
- mero geet danda kanda khola nala.mp3
- mero man.mp3
- mero maya.mp3
- mero sansaar.mp3
- mero sansar.mp3
- mero you.mp3
- milan ko bato.mp3
- mir mirema timilai.mp3
- mirmirema timilai.mp3
- mirtu ko chaya.mp3
- mitho sapana.mp3
- mohani lagla hai.mp3
- mohani layo malai.mp3
- mohini ko.mp3
- muskan babin.mp3
- musu musu hasi deu.mp3
- mutu bhari.mp3
- mutu chune lumle.mp3
- mutu chune lumle ko.mp3
- mutu jali rahecha.mp3
- mutu jali rahechha.mp3
- mutu sati.mp3
- mutuko majha.mp3
- my heart.mp3
- na bhana.mp3
- na mana laaj.mp3
- na na na.mp3
- na samjha.mp3
- na tanu ta.mp3
- nadukhaeko maan.mp3
- nahera malai.mp3
- najau mayalu.mp3
- nakkali maiya.mp3
- nasha bhitra nasha.mp3
- nasha ma.mp3
- nasur ko phool.mp3
- natanu ta.mp3
- natanu ta tanu.mp3.mp3
- nepal.mp3
- nepali.mp3
- nepali jeevan.mp3
- nirdosh.mp3
- nisthuri morilai.mp3
- no where to go.mp3
- o amira.mp3
- om muni muni.mp3
- om tare tutare.mp3
- orali lageko.mp3
- pachyaurile.mp3
- pagaalpan.mp3
- pagalpan.mp3
- pahilo juni.mp3
- pahilo maya.mp3
- paila ta duita mutu.mp3
- pailo naam.mp3
- panipani.mp3
- pardesh gaye.mp3
- pardesi pardesi.mp3
- pari.mp3
- parkhinchhu.mp3
- parkhinchu.mp3
- paschatap.mp3
- patalai kopilako rahar.mp3
- phool bhijyo.mp3
- phool jhare pani.mp3
- phooleko jiwan.mp3
- phoolko aankhama.mp3
- phoolko mala.mp3
- phoollai sodhe.mp3
- phulchoki ko dandaima.mp3
- pohor saal.mp3
- pokharama ma jada.mp3
- pokharamai jada.mp3
- pradesh gaye.mp3
- prakriti.mp3
- praschatap.mp3
- praschatap instrumental.mp3
- praschatap ma.m4a
- praschatap ma.mp3
- pratikshya gara.mp3
- prayas.mp3
- prayaschit.mp3
- prayatna.mp3
- prem cha.m4a
- prem chha.mp3
- pritko geet.mp3
- priyasi.mp3
- priyasi lai.mp3
- priye.mp3
- priyesi.mp3
- pugna parne thau.mp3
- purano hudaima.mp3
- purano hudaina maya.mp3
- purnima ko.mp3
- pyasi.mp3
- raat ma pani.mp3
- ramailo yo sanjha.mp3
- rangeen chara.mp3
- rastriya bhavana.mp3
- rato rani.mp3
- reetu.mp3
- reetu haru ma ti.mp3
- reetu haruma.mp3
- resham.mp3
- reshamle chopera.mp3
- ritu.mp3
- ritu haruma timi.mp3
- sabai saathi gaye.mp3
- sachi rkhu jasto lagcha.mp3
- sagar jastai.mp3
- sakchau bhane beesh deu.mp3
- sakchau bhane bish deu.mp3
- sakina.mp3
- salala pani.mp3
- samarpan.mp3
- samaya.mp3
- sambandha.mp3
- sambodhan.mp3
- samhalincha.mp3
- samjhana.mp3
- samjhana birsana.mp3
- samjhana maya.mp3
- samjhe pani.mp3
- samjhera ti din haru.mp3
- samjhera timi.mp3
- samjhinda.mp3
- sancheko maya.mp3
- sanga sangai bachna pau.mp3
- sangaliyeka hareko.mp3
- sangitkar.mp3
- sanjha ko jet planema.mp3
- sanjha ko jun sangaii.mp3
- sanjhako belama.mp3
- santi.mp3
- sanu ma.mp3
- sanuma.mp3
- sapana bhai.mp3
- sapana ra kartavya.mp3
- sayad timi nai.mp3
- sayapatri.mp3
- shake it.mp3
- shalala pani.mp3
- shanti.mp3
- shantiko sandesh.mp3
- shawan bina.mp3
- she is the bomb.mp3
- shes the bomb.mp3
- shishir jhai.mp3
- shishir jhain.mp3
- sim sime pani.mp3
- sim sime panima.mp3
- simali chaya ma basi.mp3
- siranile bijayo ki.mp3
- soche jasto hunna.mp3
- sochyau hola.mp3
- songs.txt
- sukha dukha.m4a
- sukha dukha.mp3
- sun san andhyaro.m4a
- sun san andhyaro.mp3
- suna katha.mp3
- suna suna.mp3
- sunai deu.mp3
- sunaulo bihani.mp3
- sunaulo kshitiz.mp3
- sunaulo samjhana.mp3
- sundarta ko.mp3
- sunsan raatma.mp3
- surilo rukha.mp3
- suruwat.mp3
- suwas.mp3
- taal ko pani.mp3
- tagaro ma.mp3
- talauko majhama.mp3
- tamamaya pathko.mp3
- tara gandai.mp3
- tasbir le.mp3
- tato pani.mp3
- tee ankha haru.mp3
- teenai sahara.mp3
- tha chaina malai.m4a
- tha chaina malai.mp3
- thado jane ukalo.mp3
- thami deu haat mero.mp3
- this life.mp3
- thula thula mahal hoina.mp3
- timi.mp3
- timi aakash ko joon.mp3
- timi aakashko jun.mp3
- timi aanu.mp3
- timi aaunu.mp3
- timi aunu ma.mp3
- timi bato.mp3
- timi bhane.mp3
- timi bhanthyau.mp3
- timi bina.mp3
- timi bina jeevan mero.mp3
- timi eklo chainau.mp3
- timi hau lakhau ko.mp3
- timi herchau bhane.mp3
- timi jaha pani.mp3
- timi jasti subahisili.mp3
- timi jasti subhasili.mp3
- timi lai roje.mp3
- timi lai subhakamana.mp3
- timi malai.mp3
- timi mero angaloma.mp3
- timi nai.mp3
- timi pari.mp3
- timi ruda.mp3
- timi tare bhir.mp3
- timilai ta.mp3
- timile bhetne.mp3
- timrai yaadma.mp3
- timro.mp3
- timro aankha haru.mp3
- timro har prashna ko.mp3
- timro jasto mutu.mp3
- timro man.mp3
- timro man bhitra.mp3
- timro maya kati cha.mp3
- timro mero.mp3
- timro muskan.mp3
- timro naam.mp3
- timro sindoor.mp3
- timro tyo aankhama.mp3
- timro tyo hasilo muhar.mp3
- timro yaadle.mp3
- tinai sahara.mp3
- tiyo raatko.mp3
- tungna ko dhunma.mp3
- tutnu thiyo.mp3
- tyo din tyo raat.mp3
- tyo raat ko.mp3
- tyo timro gharko.mp3
- tyo timro nazarko.mp3
- uakli orali haruma.mp3
- ubhao ubh.mp3
- ubho ubh.mp3
- udas mero.mp3
- udayo.mp3
- udekh ka lahar.mp3
- ukali orali.mp3
- ukali oralima.mp3
- ukalima.mp3
- wakka dikka.mp3
- x.mp3
- yaad.mp3
- yaad haru.mp3
- yaad sachi.mp3
- yaadle timro malai sataucha.mp3
- yesari sanjha.mp3
- yeti chokho mitho.mp3
- yeti dherai maya.mp3
- yi ooth mera.mp3
- yo aankhai ma.mp3
- yo gaonko thitoma.mp3
- yo hallako.mp3
- yo manle timilaii.mp3
- yo mann bhancha.mp3
- yo mero pani.mp3
- yo nepal.mp3
- yo samjhine mann.mp3
- yo sanjh yo raat.mp3
- zindagi ko ke bharosa.mp3
- zindagi ta khelauna bho.mp3
- zindagima.mp3
Subscribe to:
Posts (Atom)