Thursday, March 21, 2013

फायरफॉक्स तथा क्रोम में यट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड करने हेतु बटन जोड़ें


यट्यूब वीडियो डाउनलोड करने हेतु या तो आप किसी ऑनलाइन साइट का प्रयोग करते हैं या किसी डाउनलोडर का उपयोग करते हैं। ये दोनों ही तरीके थोड़ा समय लेते हैं। यट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का सबसे सरल तरीका है फायरफॉक्स तथा क्रोम में यट्यूब डाउनलोडर नामक ऍक्सटेंशन इंस्टाल करने का। यह ऍक्सटेंशन इंस्टाल कर लेने के बाद जब आप कोई भी यट्यूब वीडियो खोलेंगे तो प्लेयर के नीचे एक डाउनलोड बटन दिखेगा। यहाँ से आप एक क्लिक द्वारा उपलब्ध फॉर्मेट (MP4/FLV) तथा रिजॉल्यूशन में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
YouTube_Downloader_Extension
यह यट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का सबसे सरल तरीका है। यह ऍक्सटेंशन इंस्टाल करने के लिये यहाँ जायें।

No comments:

Post a Comment