Monday, January 21, 2013

नया आईफोन 3G S: चोरी हुआ, गुम हुआ..मिल जाएगा

नए आईफोन 3G S की फंडू खासियत यह है कि आपका फोन चोरी हो जाए या आप कहीं इसे रख कर भूल जाएं और यह गुम हो जाए, आपके लिए अपने फोन को फिर से पाना जरा भी मुश्किल नहीं होगा। फोन में एक नई सर्विस ऐड की गई है जिसके तहत फोन की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। 16 जीबी की मेमरी वाले नए आईफोन 3G S की कीमत होगी 199 डॉलर जबकि 32 जीबी की मेमरी वाले नए आईफोन 3G S की कीमत होगी 299 डॉलर। आईफोन का जो वर्जन ऑलेरडी बिक रहा है उसकी कीमत है 99 डॉलर।


नया आईफोन 3G S: आपकी आवाज पहचानता है
नए आईफोन 3G S का कमाल फीचर है वॉयस रिकगनिशन। यानी, आपका फोन आपकी आवाज सुन कर आपके बोले गए कॉन्टेक्ट का नंबर आपको मिला कर दे देगा। नए आईफोन 3G S पहचानता है कि फोन में कौन सा गाना स्टोर है और वह आपके बोले गए आदेश के अनुसार पहचान कर सामने ले आएगा। न 





रवि तेजा शर्मा


नई दिल्ली- एक अरब से ज्यादा आबादी वाले हमारे देश के पांच फीसदी से भी कम लोगों के पास कंप्यूटर है। बेशक इससे आपको मायूसी हो सकती है, लेकिन इसमें बहुत बड़ा बाजार भी छिपा है। 


पांच साल पहले चार आंत्रप्रेन्योर ने कंप्यूटर के बाजार को भुनाने की सोची और इसी वजह से नोवाटियम सॉल्यूशंस वजूद में आया। नोवाटियम सॉल्यूशंस ने आम लोगों के बजट में आने वाला कंप्यूटर तैयार किया है, जिसकी कीमत 4,000 रुपए है। नेटकोर सॉल्यूशंस के राजेश जैन, एनालॉग डिवाइसेज के रे स्टेटा, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला और कमिंस ऑटो सर्विसेज के पूर्व सीईओ आलोक सिंह की कंपनी नोवाटियम सॉल्यूशंस को अपना पहला प्रोडक्ट नोवा नेटपीसी वर्जन1 डेवलप करने में साल भर का वक्त लगा। आगे देखिए 4,000 रुपये का PC कैसा होगा?...


...अब 4,000 रुपये में कंप्यूटर!














No comments:

Post a Comment