Monday, January 21, 2013

आकाश-3 में हो सकती है सिम लगाने की जगह

नई दिल्ली: सस्ते टैबलेट आकाश के तीसरे संस्करण का उपयोग ग्राहकों के लिए शानदार अनुभव साबित होगा क्योंकि इसे बनाने वाले इसमें सिम डालने सहित कई अन्य आकषर्क सुविधाएं देने के प्रयास कर रहे हैं।

उम्मीद है कि करीब 50 लाख ‘आकाश तीन’ टैबलेट अगले चरण में पेश किये जाएंगे। इसके लिए वैश्विक निविदा अगले साल फरवरी में पेश हो सकती है।

आकाश के तीसरे चरण को विकसित करने में शामिल समिति के सदस्यों के अनुसार, उत्पाद को जहां तक संभव हो स्वदेशी बनाने और इसमें कई पक्षों को शामिल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

समिति सदस्य और आईआईटी बांम्बे के कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर दीपक बी पाठक ने कहा कि हमारा उददेश्य शिक्षा प्रणाली में टैबलेट के उपयोग को बढावा देना और इसके लिए पारिस्थितिक तंत्र तैयार करना है।

पाठक ने कहा कि कम्प्यूटर संबंधी बड़ी बड़ी कंपनियां इस डिवाइस से हैरान हैं और वे इस प्रक्रिया में जुड़ना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि आकाश तीन में लीनक्स और एनरोइड संचालन प्रणाली की मदद से तेजतर्रार प्रोसेसर होगा और इसमें आधुनिक मेमोरी होगी। पाठक ने कहा कि इसमें सिम लगाने की जगह भी होगी ताकि लोग इसका संचार उपकरण के तौर पर भी उपयोग कर सके।

पाठक के अलावा आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला सैकड़ों छात्रों और अन्य सहित नये आकाश तीन बनाने की प्रक्रिया में शामिल हैं। छात्रों का इस परियोजना को लेकर उद्देश्य टैबलेट में नाड़ी की दर नापने की सुविधा डालना भी है। पाठक ने कहा कि आकाश तीन के दो माडल भी लाये जा सकते हैं जिसमें से एक स्कूलों और दूसरा कालेजों के लिए होगा। (एजेंसी)

नया आईफोन 3G S: चोरी हुआ, गुम हुआ..मिल जाएगा

नए आईफोन 3G S की फंडू खासियत यह है कि आपका फोन चोरी हो जाए या आप कहीं इसे रख कर भूल जाएं और यह गुम हो जाए, आपके लिए अपने फोन को फिर से पाना जरा भी मुश्किल नहीं होगा। फोन में एक नई सर्विस ऐड की गई है जिसके तहत फोन की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है। 16 जीबी की मेमरी वाले नए आईफोन 3G S की कीमत होगी 199 डॉलर जबकि 32 जीबी की मेमरी वाले नए आईफोन 3G S की कीमत होगी 299 डॉलर। आईफोन का जो वर्जन ऑलेरडी बिक रहा है उसकी कीमत है 99 डॉलर।


नया आईफोन 3G S: आपकी आवाज पहचानता है
नए आईफोन 3G S का कमाल फीचर है वॉयस रिकगनिशन। यानी, आपका फोन आपकी आवाज सुन कर आपके बोले गए कॉन्टेक्ट का नंबर आपको मिला कर दे देगा। नए आईफोन 3G S पहचानता है कि फोन में कौन सा गाना स्टोर है और वह आपके बोले गए आदेश के अनुसार पहचान कर सामने ले आएगा। न 





रवि तेजा शर्मा


नई दिल्ली- एक अरब से ज्यादा आबादी वाले हमारे देश के पांच फीसदी से भी कम लोगों के पास कंप्यूटर है। बेशक इससे आपको मायूसी हो सकती है, लेकिन इसमें बहुत बड़ा बाजार भी छिपा है। 


पांच साल पहले चार आंत्रप्रेन्योर ने कंप्यूटर के बाजार को भुनाने की सोची और इसी वजह से नोवाटियम सॉल्यूशंस वजूद में आया। नोवाटियम सॉल्यूशंस ने आम लोगों के बजट में आने वाला कंप्यूटर तैयार किया है, जिसकी कीमत 4,000 रुपए है। नेटकोर सॉल्यूशंस के राजेश जैन, एनालॉग डिवाइसेज के रे स्टेटा, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अशोक झुनझुनवाला और कमिंस ऑटो सर्विसेज के पूर्व सीईओ आलोक सिंह की कंपनी नोवाटियम सॉल्यूशंस को अपना पहला प्रोडक्ट नोवा नेटपीसी वर्जन1 डेवलप करने में साल भर का वक्त लगा। आगे देखिए 4,000 रुपये का PC कैसा होगा?...


...अब 4,000 रुपये में कंप्यूटर!














आईफोन हुआ सस्ता, कीमत 99 डॉलर

आईफोन हुआ सस्ता, कीमत 99 डॉलर
सान फ्रांसिस्को (रॉयटर्स): एपल को आखिरकार ये बात समझ में आ गई कि महंगे होने की वजह से उससे आईफोन ज्यादा नहीं बिक रहे हैं। अब उसने अपने एंट्री लेवल आईफोन की कीमत आधी कर दी है। सोमवार को एपल ने बताया कि अब उसके एंट्री लेवल यानी सबसे सस्ते आईफोन अमेरिका में 99 डॉलर में बिकेंगे। ये कीमत 8GB आईफोन के लिए है। पहले इस मॉडल की अमेरिका में कीमत 199 डॉलर थी। यानी आईफोन के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत आधी हो गई है। अमेरिका में आईफोन सर्विस प्रोवाइडर के साथ बंडल्ड मिलता है। इसलिए अभी भारत में ये देखना होगा कि नई कीमतें किस लेवल पर आती है। लेकिन इतना तय है कि कीमतें तेजी से नीचे आएंगी...
आगे देखिए आया नया आईफोन...

आज दोहरी सिम वाला फोन एम-25 (कीमत 3,400 रुपए IC

नई दिल्ली: ग्राहकों की बदलती मांग के मुताबिक जेन मोबाइल ने आज दोहरी सिम वाला फोन एम-25 पेश किया है। कंपनी ने इस फोन को बाजार में 72 दिनो
ं तक चलने वाली बैटरी के साथ उतारा है। फोन की कीमत 3,400 रुपए रखी गई है।

कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस फोन को लगातार 16 घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, इसकी स्क्रीन भी बढ़े आकार की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक दीपेश गुप्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा है, 72 घंटो की बैटरी बैकअप वाला एम-25 उन उपभोक्ताओं के लिए बहुत काम आ सकता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी अपना वितरण नेटवर्क बढ़ाने के लिए प्रयासरत है ताकि इसका लाभ अधिक लोगों तक पहुंच सके।

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल में हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर