वीडियोकान का टच स्क्रीन मोबाइल फोन
Last updated on: July 30, 2012 5:35 PM IST
0 | |
वी 1570 की लंबाई 4.4 इंच, चौड़ाई 2.3 इंच और मोटाई 0.5 इंच (14 एमएम) है। वीडियोकान अपने इस मॉडल के साथ 4 जीबी का मेमोरी कार्ड फ्री दे रही है। फोन की 8 जीबी तक एक्सपेंडेबल मेमोरी है। वीडियोकान के इस फोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 240x320 पिक्सल है।
वी 1570 में वीडियो रिकार्डिंग युक्त 1.3 मेगापिक्ल का कैमरा है। इसके अलावा इसमें प्री लोडेड ट्विटर, फेसबुक, निम्बुज और याहू एप्लीकेशन है। इस फोन में हाई रेंज मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली 1200 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि इससे लगातार 7 घंटे तक बात की जा सकती है। इसमें ए2डीपी ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
No comments:
Post a Comment