Last updated on: July 31, 2012 1:37 PM IST
0 | |
कैमरा तैयार करने वाली टीम का दावा है कि इस कैमरे की रिज्योलूशन क्वालिटी मनुष्य की निगाह से भी पांच गुना बेहतर होगी। यह कैमरा 50 गीगा पिक्सल (50 हजार मेगापिक्सल) तक का डाटा कैप्चर कर सकता है। जबकि बाजार में मिलने वाले अन्य कैमरे 8 से 40 मेगापिक्सल तक की तस्वीर लेने में ही सक्षम होते है।
शोधकर्ताओं को यकीन है कि अगले पांच सालों में यह कैमरा एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की तरह लोगों के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली आने वाली पीढ़ी के लिए गीगापिक्सल कैमरा आसानी से उपलब्ध होगा।
No comments:
Post a Comment