Thursday, March 21, 2013

फोटोशॉप का यूनिकोड हिन्दी/इण्डिक समर्थन युक्त संस्करण डाउनलोड करें


फोटोशॉप का यूनिकोड हिन्दी/इण्डिक समर्थन युक्त संस्करण डाउनलोड करें

फोटोशॉप मिडल ईस्टर्न वर्जन में हिन्दी समर्थन का स्क्रीनशॉट
फोटोशॉप का मिडल ईस्टर्न संस्करण वैसे तो विशेषकर अरबी तथा हिब्रू आदि मध्य एशियाई भाषाओं हेतु है (इनके लिये लोकलाइज्ड यूजर इण्टरफेस, स्पैल चैकर तथा विशेष फॉण्ट आदि उपलब्ध हैं) लेकिन इसमें इण्डिक यूनिकोड हेतु भी समर्थन है। फोटोशॉप चालू करें, सबसे पहले ऊपर टूलबार पर Left Align बटन क्लिक करें क्योंकि बाइ यह डिफॉल्ट (अरबी तथा हिब्रू हेतु) Right Align सैट किया गया है। अब बायें टूलबॉक्स से टैक्स्ट टूल लें तथा ऊपर टूलबार से फॉण्ट बॉक्स में कोई यूनिकोड हिन्दी फॉण्ट चुन लें, बस अब आराम से हिन्दी टाइप करें। विण्डोज़ का डिफॉल्ट हिन्दी फॉण्टमंगल ग्राफिक्स एवं डीटीपी के लिहाज से बेकार होता है, इसलिये अच्छे परिणाम हेतु कोई अन्य सुन्दर यूनिकोड फॉण्टप्रयोग करें।
डाउनलोड
यह संस्करण विनसॉफ्ट इण्टरनेशनल द्वारा वितरित किया जाता है। इसे वहाँ से खरीदा जा सकता है या ट्रायल संस्करण डाउनलोड किया जा सकता है।
इसका आकार काफी बड़ा (लगभग १ जीबी) है इसलिये टॉरण्ट से डाउनलोड करना सुविधाजनक रहेगा। किसी टॉरण्ट सर्च इञ्जन पर Photoshop Middle Eastern Version लिख कर खोजें।

No comments:

Post a Comment