Thursday, March 21, 2013

भारतीय साहित्य संग्रह के विशाल हिन्दी शब्दकोष को ऑफलाइन प्रयोग के लिये डाउनलोड करें

भारतीय साहित्य संग्रह के विशाल हिन्दी शब्दकोष को ऑफलाइन प्रयोग के लिये डाउनलोड करें
यह डिक्शनरी फाइल सिम्पल डिक्शनरी ऍप्लिकेशन (SDA) के साथ प्रयोग के लिये है हालाँकि इसे किसी टैक्स्ट ऍडीटर जैसे नोटपैड में भी खोलकर देखा जा सकता है। इसे यहाँ से डाउनलोड करें तथा ७-जिप की सहायता से ऍक्सट्रैक्ट करें। अब Pustak.org_Hindi_SDA_Dict_v1.0.txt नाम की इस फाइल को SDA की डायरैक्ट्री के data फोल्डर में डाल दें। SDA के डाउनलोड, इंस्टालेशन एवं प्रयोग के बारे में जानकारी के लिये यह लेख देखें।
बायीं तरफ के Dictionary नामक बक्से में नाम चुनें तथा दायीं तरफ के बक्से में वाँछित शब्द डालकर खोजें।
अनुनाद जी को इस भागीरथ प्रयास के लिये साधुवाद!

No comments:

Post a Comment