Monday, January 21, 2013

आईफोन हुआ सस्ता, कीमत 99 डॉलर

आईफोन हुआ सस्ता, कीमत 99 डॉलर
सान फ्रांसिस्को (रॉयटर्स): एपल को आखिरकार ये बात समझ में आ गई कि महंगे होने की वजह से उससे आईफोन ज्यादा नहीं बिक रहे हैं। अब उसने अपने एंट्री लेवल आईफोन की कीमत आधी कर दी है। सोमवार को एपल ने बताया कि अब उसके एंट्री लेवल यानी सबसे सस्ते आईफोन अमेरिका में 99 डॉलर में बिकेंगे। ये कीमत 8GB आईफोन के लिए है। पहले इस मॉडल की अमेरिका में कीमत 199 डॉलर थी। यानी आईफोन के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत आधी हो गई है। अमेरिका में आईफोन सर्विस प्रोवाइडर के साथ बंडल्ड मिलता है। इसलिए अभी भारत में ये देखना होगा कि नई कीमतें किस लेवल पर आती है। लेकिन इतना तय है कि कीमतें तेजी से नीचे आएंगी...
आगे देखिए आया नया आईफोन...

No comments:

Post a Comment